MP News: 07 जुलाई को भोपाल में होगी BJP की प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक, 2000 से ज़्यादा पदाधिकारी-कार्यकर्ता होंगे शामिल
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा-2023 और उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव-2024 के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक राजधानी भोपाल में होने जा रही है. 07 जुलाई को रविंद्र भवन के बड़े सभागार में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में 2000 से पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुलाए गए हैं. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री और दक्षिण पश्चिम पश्चिम से विधायक भगवानदास सबनानी ने मीडिया को इस विस्तारित बैठक के बारे में विस्तार से बताया. सबनानी ने बताया कि प्रदेश विधानसभा की 163 सीटें जीतने व लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतने पर पहली बार कार्यसमिति बैठक में मंडल अध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे. इस बैठक में समस्त केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों का सम्मान किया जाएगा. इस एक दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव के विश्लेषण की प्रस्तुति होगी. ऐसा अवसर पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. भाजपा के केन्द्रीय संगठन और राज्य के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी.
दो प्रस्ताव पारित किये जायेंगे
प्रदेश संगठन महामंत्री ने बताया कि विस्तारित बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए जायेंगे.
1. केन्द्र में तीसरी बार लगातार मोदी जी की सरकार
2. प्रदेश की राजनैतिक स्थिति पर प्रस्ताव
इन वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी
भगवानदास सबनानी ने बताया कि बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, शिवप्रकाश, अजय जामवाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेशके लोकसभा चुनाव प्रभारी महेन्द्र सिंह और सह-प्रभारी
सतीश उपाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
अपेक्षित श्रेणी जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे
> प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
> समस्त सांसद (लोकसभा व राज्यसभा)
> समस्त विधायक
> महापौर
> जिला अध्यक्ष
> जिला प्रभारी
> जिला महामंत्री
> मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी
> प्रकोष्ठ संयोजक
> विभाग संयोजक
> जिला पंचायत अध्यक्ष
> समस्त मंडल अध्यक्ष
> मीडिया प्रभारी/सह-प्रभारी एवं प्रवक्ता
> प्रदेश आईटी व सोशल मीडिया संयोजक / सह-संयोजक
कुल अपेक्षित संख्या- 2000