MP Politics: विजयपुर हार पर खुलकर बोले सिंधिया; क्यों नहीं गए प्रचार करने यह भी बताया, अब कांग्रेस ने लिए मजे
MP Politics: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP प्रत्याशी और पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा. विजयपुर में हुई BJP की इस हार पर पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिना ने बयान दिया है. साथ ही इस सीट पर वह प्रचार करने क्यों नहीं पहुंचे इसकी वजह भी बताई. उनका बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने मजे लिए हैं.
विजयपुर में BJP की हार
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर BJP प्रत्याशी और उपचुनाव से पहले तक प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला था. 23 नवंबर को उपचुनाव का रिजल्ट आया. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7428 वोट से BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत को शिकस्त दी.
पहली बार बोले सिंधिया
विजयपुर में BJP की हार के बाद कई सवाल उठने लगे. इस हार के पीछे एक वजह उपचुनाव के प्रचार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गैरमौजूदगी भी मानी जा रही है. अब उन्होंने विजयपुर में हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंधिया ने कहा- ‘मुझे प्रचार के लिए नहीं बोला गया था. अगर बुलाते तो जरूर जाता. इस हार पर चिंतन करने की जरूरत है.’
कांग्रेस ने लिए मजे
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मजे लिए हैं. उन्होंने कहा- ‘यह बीजेपी का निजी मामला है. सिंधिया जी को वहां कितना सम्मान मिल रहा है इसका सिंधिया जी को खुद मंथन करना चाहिए.’
विजयपुर उपचुनाव क्यों?
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आने वाली विजयपुर विधानसभा सीट पर 2023 चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने जीत हासिल की थी. विजयपुर से कांग्रेस विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली थी.
हिंसा में बदला विजयपुर उपचुनाव
विजयपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले और वोटिंग के दिन पथराव समेत हिंसक घटनाएं हुईं. साथ ही मतदान के दिन बूथ कैप्चिंग और मारपीट जैसे घटनाएं हुईं. एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें फेक वोटिंग का दावा किया जा रहा था.