MP Tourism: एडवेंचर से भरपूर मध्य प्रदेश में घूमने के लिए सर्दियां हैं बेस्ट, ये स्पॉट्स हैं कारण

MP Tourism: अगर आप भी एडवेंचर और नेचर लवर हैं तो सर्दियों के मौसम में मध्य प्रदेश घूमने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए. जानना चाहते हैं कारण तो पढ़ें पूरा आर्टिकल-
mp tourism

एमपी टूरिज्म

MP Tourism:  सर्दियों में आप भी अगर नेचर के करीब घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश आपके लिए परफेक्ट विंटर वेकेशन की जगह साबित हो सकता है. यहां कई नेचर पार्क हैं, जहां प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ वाइल्डलाइफ का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा किले, मंदिर और हिल स्टेशन भी जा सकते हैं. जानिए उन स्पॉट्स के बारे में-

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

नवंबर से फरवरी के बीच अगर आपको प्रकृति और वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाना है तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क बेस्ट ऑप्शन है. टाइगर, तेंदुआ, जंगली कुत्ता, भेड़िया और सियार समेत कई वन्य जीवों को आप जीप सफारी का मजा लेते हुए देख सकते हैं.

कान्हा नेशनल पार्क

सतपुड़ा की मैकाल पर्वतमाला में बसा कान्हा नेशनल पार्क में सर्दियों में सफारी का मजा दोगुना हो जाता है. घने जंगलों के बीच जंगल सफारी, टाइगर, बारहसिंगा, दलदली हिरण आदि के दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

पेंच नेशनल पार्क

सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में फैला पेंच नेशनल पार्क सर्दियों में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. रुडयार्ड किपलिंग ने फेमस स्टोरी ‘द जंगल बुक’ भी यहीं लिखी थी.

भेड़ाघाट और मार्बल रॉक्स

नर्मदा नदी की किनारे बसे जबलपुर शहर स्थित भेड़ाघाट, धुआंधार फॉल्स और मार्बल रॉक्स देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. सर्दियों के मौसम में इनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जो आपको एक जादुई एक्सपीरियंस देगा.

ओरछा

बेतवा नदी के किनारे बसी MP की ‘अयोध्या’ के नाम से मशहूर नगरी ओरछा में खूबसूरत मंदिर, महल और शांति आपको बहुत सुकून देंगे.

खजुराहो

छतरपुर जिला स्थित UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल खजुराओ सुंदर मंदिरों, नक्काशी और मूर्तियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.

ये भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिल देने वाली शिवरंजनी की जान को खतरा, पंडोखर सरकार की पर्ची में दावा, जानें पूरा मामला

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन के नाम से मशहूर सतपुड़ा के पर्वतों पर स्थित पचमढ़ी में सर्दियों में घूमने का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. यहां के घने जंगल, सनराइज, सनसेट, झरने, गुफाएं और प्राकृतिक सुंदरता देखने के बाद जाने का मन ही नहीं करता है.

सांची

UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल रायसेन जिला स्थित सांची स्तूप की टूर भी विंटर विकेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है. यहां न सिर्फ देश के बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में साल भर पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें- MP के इस शहर में रोड पर दौड़ रही एक ही नंबर की कई बसें! जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे यात्री

ग्वालियर

अपनी सुंदरता के लिए मशहूर ग्वालियर किला घूमने के लिए सर्दियां सबसे अच्छा टाइम है. इस किले से पूरे शहर के नजारे को देख सकते हैं. साथ ही यहां कि नैसर्गिक सुंदरता भी आपका मन मोह लेगी.

उज्जैन

सर्दियों में सैर करने के लिए भारत की पवित्र और धार्मिक नगरी में से एक उज्जैन भी एक अच्छा ऑप्शन है. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर धाम और शिप्रा नदी के तट समेत इस नगरी में घूमने के लिए कई प्रसिद्ध मंदिर और स्थल हैं.

ज़रूर पढ़ें