MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानिए अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार-मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश, आंधी और बिजली कड़कने के आसार हैं.
Rain in MP

एमपी में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही प्रदेश में बारिश का सिलसिला भी तेज हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार-मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश, आंधी और बिजली कड़कने के आसार हैं. रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई. वहीं आज सोमवार को उज्जैन में रेड, इंदौर-देवास में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार उज्जैन समेत 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के लिए जिम्मेदार ‘स्ट्रांग एक्टिव सिस्टम’

प्रदेश के ऊपर से एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) गुजर रहा है. वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की एक्टिविटी भी है. ये सिस्टम काफी स्ट्रॉन्ग है. इस वजह से भारी या बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. अगले चार दिन तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम और रीवा संभाग में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा.

एमपी में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, पन्ना में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इधर, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, रीवा, सतना, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. भोपाल, इंदौर ,उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी और बारिश का दौर आने वाले चार दिनों में जारी रहेगा. पिछले 24 घंटों में आधे से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज हुई. टीकमगढ़ में 9 घंटे में 2 इंच, मंडला में डेढ़ इंच, नर्मदापुरम 1.4, ग्वालियर में 1 इंच, वहीं इंदौर और भोपाल में पौने इंच बारिश दर्ज हुई.

प्रदेश में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

सोमवार 23 जूनः उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़ में भारी बारिश रेड अलर्ट है. नीमच, मंदसौर, इंदौर और देवास में ऑरेंज अलर्ट, जबकि ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रतलाम, सीहोर, नर्मदापुरम, भोपाल, विदिशा और सागर में भारी बारिश के आसार हैं. .

मंगलवार 24 जूनः विदिशा, रायसेन, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

बुधवार 25 जूनः डिंडौरी, रायसेन सागर में भारी बारिश के आसार हैं. मऊगंज, सिंगरौली, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, उज्जैन, सीहोर, विदिशा में भारी बारिश हो सकती है. वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

गुरूवार 26 जूनः छिंदवाड़ा-सिवनी में भारी बारिश के आसार हैं. ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, मैहर, रीवा, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव, PM मोदी-ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात

मानसून अलर्ट पर सीएम ने की खास अपील

मानसून को लेकर CM डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश देने के साथ कहा कि प्रदेश में नागरिकों को कोई परेशानी न हो. सीएम ने पुल-पुलिया और डूब क्षेत्रों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए. सीएम ने नागरिकों से डूब क्षेत्रों में न जाने की अपील भी की है. वहीं, बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिजनों से सतर्क रहने की अपील की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में मानसून को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. जलभराव और बाढ़ संभावित क्षेत्रों की निगरानी बढ़ेगी.

ज़रूर पढ़ें