MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की सर्दी से राहत, भोपाल में सीजन की सबसे गर्म रात, 26 जनवरी के बाद बढ़ेगी ठंड
मध्य प्रदेश का मौसम
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली है. एमपी में जनवरी के आखिरी सप्ताह में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. भोपाल में शुक्रवार रात प्रदेश भर में सबसे गर्म रात रही है. दो से तीन दिनों की राहत के बाद 26 जनवरी से फिर तेज ठंड का दौर शुरू होगा.
भोपाल में इस सीजन की सबसे गर्म रात
जनवरी के आखिर में तापमान में इजाफा हुआ. भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो कि सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है. तापमान के बढ़ने से भोपाल की रात प्रदेश की सबसे गर्म रात रही. भोपाल में दिन का तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
26 जनवरी के बाद से बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी के बाद से ठंड फिर से बढ़ सकती है. 26 जनवरी के आसपास भोपाल के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध रहने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में रात और दिन के समय ठंड बढ़ेगी. पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर भी प्रदेश में दिखने वाला है.
प्रदेश के अलग-अलग शहरों के न्यूनतम तापमान
भोपाल में 17.4 डिग्री, ग्वालियर 13.5 डिग्री,इंदौर 16.2 डिग्री, पचमढ़ी 10.2 डिग्री, उज्जैन 15 डिग्री, दमोह 15.5 डिग्री, सागर 15.5 डिग्री, रीवा 8.4 डिग्री, खजुराहो 9.4 डिग्री, मंडला 9.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.
ये भी पढ़ें: Ujjain Violence: उज्जैन के तराना में फिर आगजनी और पथराव, अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार, शहर में धारा 163 लागू
अगले 24 घंटे में मौसम कैसा रहेगा?
- पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जो धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिलेगी.
- मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बूंदाबांदी हो सकती है.
- ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- एमपी के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.