MP Weather: एमपी में मौसम का बदला मिजाज, तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास, 6 फरवरी से फिर होगा ठंड का सितम
MP News: मध्य प्रदेश में अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि आने वाले दो दिनों में एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा, जिससे शुरुआती फरवरी में बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं 6 फरवरी के बाद से फिर से तेज ठंड पड़ सकती है.
भोपाल में स्कूलों की नई टाइमिंग
तेज ठंड का सितम कम होने के कारण भोपाल के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल में पहली से 5वीं क्लास तक की कक्षाएं सुबह 9.30 बजे से लगेंगी. बाकी स्कूल निर्धारित समय पर संचालित होंगे. छठीं से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूल पूर्व के निर्धारित समय के अनुसार लगा सकेंगे. गुरुवार से ही नए समय पर स्कूल लगेंगे.
भिंड-मुरैना में रहेगा कोहरा
भिंड, मुरैना और ग्वालियर जिलों में अभी भी लोगों को कोहरा का सामना करना पड़ रहा है. यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रह सकती है. वहीं दतिया, मऊगंज, निवाड़ी और छतरपुर में विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रहने का अनुमान है.
बड़े शहरों के तापमान
शहर अधिकतम तापमान
जबलपुर 24.9 डिग्री
उज्जैन 26.5 डिग्री
भोपाल 27.3 डिग्री
इंदौर 26.6 डिग्री
ग्वालियर 25.6 डिग्री
खंडवा 30.0 डिग्री
इन जिलों में रहा सबसे कम तापमान
पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं नरसिंहपुर, मलाजखंड, रायसेन, मंडला, रीवा, गुना, खजुराहो, नौगांव में पारा 26 डिग्री से कम रहा.