महाराष्ट्र के अश्व मेले में मध्य प्रदेश की इस घोड़ी की खूब हो रही चर्चा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
MP News: इस अश्व मेले में मध्य प्रदेश की 'रुद्राणी' नाम की घोड़ी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रही. जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है.
बड़वानी जिले से लगे महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित सारंगखेड़ा में चेतक महोत्सव के अवसर पर एक विशेष अश्व मेले का आयोजन किया गया.
इस अश्व मेले में मध्य प्रदेश की 'रुद्राणी' नाम की घोड़ी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रही. जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है.
ऐसा इसलिए क्योंकि अश्व मेले में 'रूद्राणी' की कीमत 1 करोड़ 27 लाख रुपये आंकी गई है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
'रूद्राणी' लगभग 165 सेंटीमीटर ऊंची, दमदार काया, खूबसूरत चाल और राजसी व्यक्तित्व वाली घोड़ी है. इसकी सुंदरता ने हर किसी का मन मोह रही है.
अश्वपालक राजेंद्र यादव ने बताया कि वो बीते चार साल से मेले में आ रहे हैं और इस बार वो मारवाड़ी और नूकरी प्रजाति के 22 घोड़े लेकर आए हैं. जिसमे से एक रुद्राणी भी है.
राजेंद्र ने बताया कि 'रूद्राणी' जब 21 महीने की थी, तब पुष्कर मेले में उसकी कीमत 1 करोड़ 27 लाख रुपये लगाई गई थी. वहीं अब वो 22 महीने की हो चुकी है.
इस कीमत में आज भी लोग इसे खरीदा चाहते है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अभी 'रुद्राणी' को बेचने का कोई इरादा नहीं है.
अश्व प्रेमियों का कहना है कि ' रुद्राणी को देखने के बाद उस पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.' वहीं भारी मात्रा में दर्शक उसकी एक झलक पाने के लिए उमड़ रहे है.