Bhopal News: भोपाल एयरपोर्ट पर लगेगा नया सर्विलांस सिस्टम, रडार की नजरों में रहेगा दुश्मन देश का विमान, जानिए कैसे करेगा काम

Bhopal News: मोनोपल्स सेकंडरी सर्विलांस रडार स्थापित करने के लिए एटीसी के पास नया भवन तैयार किया गया है. वहीं रडार नार्वे से आयात कर भोपाल लाया जा चुका है. जानकारी के अनुसार जल्द ही इसकी स्थापना की जाएगी और दिसंबर तक इसका ट्रायल पूरा होगा.
Raja Bhoj Airport

राजा भोज एयरपोर्ट पर लगेगा नया सर्विलांस सिस्टम

Bhopal News: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन को और सुरक्षित व बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी अत्याधुनिक मोनोपल्स सेकंडरी सर्विलांस रडार सिस्टम (MSSR) स्थापित करने जा रही है. इस रडार की मदद से 60 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान भी स्कैन किए जा सकेंगे. इससे नियमित और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निगरानी आसान होगी और कोई भी विमान रडार की नजर से नहीं छूट पाएगा.

दूसरे देश से आने वाले विमान को संकेत देगा

आमतौर पर विमान 30 से 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 50 से 60 हजार फीट तक पहुंच जाती हैं. अधिक ऊंचाई के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से उनका संपर्क मुश्किल होता है. नए रडार से अधिक ऊंचाई पर उड़ रहे विमान भी तुरंत ट्रैक किए जा सकेंगे. अगर कोई दुश्मन देश का विमान पास आएगा, तो रडार संकेत देगा कि कौन सा विमान किस दिशा में जा रहा है.

दिसंबर तक होगा ट्रायल पूरा

मोनोपल्स सेकंडरी सर्विलांस रडार स्थापित करने के लिए एटीसी के पास नया भवन तैयार किया गया है. वहीं रडार नार्वे से आयात कर भोपाल लाया जा चुका है. जानकारी के अनुसार, जल्द ही इसकी स्थापना की जाएगी और दिसंबर तक इसका ट्रायल पूरा होगा. नववर्ष तक रडार पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. इस रडार से आपात स्थिति में विमान चालक दल को दिशा-निर्देश देना और डेटा नागपुर तथा दिल्ली मुख्यालय तक भेजना आसान होगा.

ये भी पढ़ें-IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ट्रेन की टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, ये काम नहीं किया तो कन्फर्म टिकट नहीं मिलेगा!

नया सिस्टम आधुनिक तकनीक पर आधारित

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि रडार की मदद से विमान की स्थिति, स्पीड और ऊंचाई का पता तुरंत चल सकेगा. नया सिस्टम अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है. अब हर विमान रडार के दायरे में होगा और हवाई यातायात प्रबंधन आसान और सुरक्षित होगा. भोपाल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें