MP और राजस्थान में NIA की छापेमारी, जयपुर में ब्लास्ट करने की साजिश को लेकर भोपाल में 3 जगहों पर संदिग्धों की तलाश
एनआईए (फाइल इमेज)
NIA Raids In Bhopal And Jhalawar: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने शनिवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में छापेमारी की. ये छापेमारी जयपुर में ब्लास्ट करने की योजना बनाने को लेकर संदिग्धों की तलाश में की गई है. आतंकी संगठन HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) के संदिग्धों की NIA की टीम तलाश कर रही है. भोपाल में 3 अलग-अलग जगहों पर सर्चिंग की जा रही है. इसके अलावा राजस्थान झालावाड़ में भी NIA की टाम ने 2 अलग-अलग जगहों पर रेड की है.
डिजिटल डिवाइस जब्त की
NIA की टीम ने तलाशी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं. जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. हिब्ज उर्र तहरीर के दो संदिग्धों से NIA टीम ने पूछताछ की है. टेरर फंडिंग को लेकर भी टीम जांच कर रही है.
देशभर में मुस्लिम युवकों को निशाना बनाता है HUT
देशभर में आतंकी और कट्टरपंथी नेटवर्क और संगठनों को नष्ट करने के अभियान के तहत NIA ने हिज्ब-उत-तहरीर पर मामला दर्ज किया है. HUT देशभर में कमजोर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकी संगठनों में भर्ती करवाने के लिए काम करता है. इसके साथ ही शरिया कानून के जरिए इस्लामिक स्टेट की स्थापना के लिए हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित करता है.
सरकार ने HUT पर लगाया है प्रतिबंध
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसके पहले भी आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये लोग युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकी संगठनों में जोड़ते हैं.
हिज्ब-उत-तहरीर संगठन देश में शरिया कानून लागू करने की साजिश रच रहा था. इसके कारण केंद्र सरकार ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया था.