इंदौर कपल के मिस्ट्री केस को सीबीआई कौ सौंपने की तैयारी! Shivraj Singh से चर्चा के बाद Amit Shah ने की मेघायल CM से बात

Indore Couple Case: इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए कपल राजा-सोनम रघुवंशी केस की CBI जांच होगी. इसे लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ठा. रामपाल सिंह राजपूत ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के CM से बात की.
shivraj_singh_chouhan_indore

रघुवंशी समाज प्रतिनिधि मंडल ने की केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात

Indore Couple Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला अब एक थ्रिलर बन गया है. हनीमून मनाने के लिए कपल 20 मई को शिलांग गया था. 24 मई से कपल लापता है. 3 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला, जबकि सोनम अब भी लापता है. इस मामले की जांच अब CBI को सौंपी जा सकती है. लापता सोनम की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ठा. रामपाल सिंह राजपूत ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की. पूरा मामला जानने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की.

शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री

मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ठा. रामपाल सिंह राजपूत ने सोनम की तलाश के लिए रघुवंशी समाज प्रतिनिधि मंडल की मदद की. पूर्व कैबिनेट मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचे. उनके साथ रघुवंशी समाज प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहा. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से लापता सोनम और पूरे मामले पर चर्चा की.

‘भांजी को सुरक्षित लाएंगे घर’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने लापता सोनम रघुवंशी के भाई से फोन पर की बात और उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘मध्य प्रदेश की भांजी को सुरक्षित घर लाएंगे.’

अमित शाह ने की मेघालय के CM से बात

इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. इसके बाद अमित शाह ने की मेघायल के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से बात की. जल्द ही इस केस को जांच के लिए CBI को सौंपा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सोनम के हाथ में सफेद बैग और चेहरे पर टेंशन, गायब होने से पहले इंदौर के कपल का एक और वीडियो आया सामने

वहीं, इस मामले में पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की बेटी सोनम रघुवंशी के साथ खड़ी है.

जानें पूरा मामला

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

ये भी पढ़ें- शिलांग में 2 से 2.30 बजे के बीच राजा और सोनम के साथ क्या हुआ? इंदौर के कपल की लास्ट GPS लोकेशन आई सामने

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 3 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला, जबकि सोनम रघुवंशी अब तक लापता है.

ज़रूर पढ़ें