MPPSC 2026: आज से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, 155 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब होगी परीक्षा

MPPSC 2026: मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 10 जनवरी यानी आज से शुरू कर दी है.
MPPSC

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

MPPSC 2026: मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 10 जनवरी यानी आज से शुरू कर दी है. इस परीक्षा के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 9 फरवरी 2026 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में त्र‍ुटि सुधार की सुविधा 15 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगी. देर से आवेदन करने वालों के लिए 10 से 16 फरवरी तक 3 हजार रुपये और 17 फरवरी से 1 अप्रैल तक 25 हजार रुपये शुल्क के साथ मौका दिया गया है. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • आयोग इस परीक्षा के माध्‍यम से डिप्टी कलेक्‍टर, पुलिस उप अधीक्षक, वाणिज्य‍िक कर अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, मुख्‍य नगर अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार और विकास ब्‍लॉक महिला सशक्तिकरण अधिकारी सहित कुल 155 पदों पर भर्ती करेगा.

एमपीपीएससी भर्ती प्रक्रिया में रिक्‍त पदों की संख्‍या

  • रिक्तियों में सबसे अधिक 39 पद विकास ब्लॉक महिला सशक्तिकरण अधिकारी के हैं, जबकि डिप्टी कलेक्टर के 17 और डीएसपी के 18 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा वाणिज्यिक कर अधिकारी के 3, सहायक आयुक्त सहकारिता का 1, मुख्य नगर अधिकारी के 4, जनपद पंचायत के सीईओ के 15 और नायब तहसीलदार के 4 पद शामिल हैं.

आवेदन के लिए आयु सीमा

  • आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है, हालांकि अंतिम वर्ष के छात्र भी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते मुख्य परीक्षा के आवेदन से पहले वे अपनी डिग्री पूरी कर लें. आयु सीमा 1 जनवरी 2026 को गणना के आधार पर गैर-वर्दीधारी पदों के लिए 21 से 40 वर्ष और वर्दीधारी पदों के लिए 21 से 33 वर्ष रखी गई है. मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, दिव्यांग, महिलाएं और सरकारी कर्मचारी अधिकतम 5 वर्ष की छूट के पात्र होंगे.

वर्दीधारी पदों के लिए तय शारीरिक मानक

  • डीएसपी जैसे वर्दीधारी पदों के लिए शारीरिक मानक भी तय किए गए हैं. पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी होनी चाहिए, वहीं पुरुषों की छाती बिना फुलाए 84 सेमी और फुलाने पर 89 सेमी अनिवार्य है.

अन्य राज्यों के अभ्‍यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन

  • अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा और आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के निवासियों को मिलेगा. परीक्षा तीन चरणों में होगी.

ऐसा रहेगा एग्‍जाम का पैटर्न

  • पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्रों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन 100 अंक और सामान्य योग्यता यानी सीसैट 300 अंकों का होगा. हर सही उत्तर पर 3 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा. प्रीलिम्स में सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में जाएंगे, जिसमें छह वर्णनात्मक प्रश्नपत्रों के माध्यम से कुल 1500 अंकों की परीक्षा होगी. इसके बाद 185 अंकों का साक्षात्कार होगा. अंतिम चयन सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

ये भी पढे़ं- महाधिवक्ता कार्यालय में नियुक्त किए गए अधिवक्ताओं की नियुक्तियों पर सवाल, 157 सरकारी वकीलों को नोटिस

ज़रूर पढ़ें