Vistaar NEWS

Panna: झोपड़ी में अचानक आग लगने से जिंदा जले दो भाई, सदमे में लकड़ी बीनकर लौटे परिजन

panna_news

झोपड़ी में आग लगने से जल गए दो भाई

Panna (सौरभ साहू): मध्य प्रदेश के पन्ना शहर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक झोपड़ी में अचनाक आग लगने से दो सगे मासूम भाईयों की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना के वक्त बच्चों के परिजन जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे.

झोपड़ी में लगी आग

घटना पन्ना जिला अंतर्गत आने वाले बृजपुर थाना क्षेत्र के इंटवाखास की है. जानकारी के मुताबिक अमानगंज के निवासी देशु आदिवासी बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में घास की झोपड़ी बना कर रहते थे. उनके साथ झोपड़ी में पत्नी और बच्चे भी रहते थे. शुक्रवार सुबह उनके दो बेटे अंकित आदिवासी (2 साल) और संदीप आदिवासी (3 साल) झोपड़ी में अकेले थे. उनके माता-पिता लकड़ी लेने जंगल गए थे. इस दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गई.

जिंदा जले दो भाई

धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए. आग की चपेट में आने की वजह से दोनों जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जब परिजन लकड़ी लेकर वापस आए तो सामने का नजारा देख सदमे में चले गए.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म, बहनों को शादी के लिए 2 लाख, शराबबंदी-किसानों समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बुझाई गई आग

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप में मच गया. तुरंत आग पर काबू पाया गया और इलाके में रहने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झोपड़ी और दोनों मासूम भाईयो की जलकर मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ-साथ मौके पर पटवारी और तहसीलदार भी पहुंच गए. प्रशासन की ओर से हादसे में प्रभावित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: BJP ने नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, इन तीन जगहों के लिए अब भी घमासान

Exit mobile version