CM मोहन यादव और शिवराज सिंह ने भी फॉलो किया ट्रेंड, अपनी Ghibli फोटो की शेयर
Ghibli फोटो ट्रेंड
Ghilbli Trend: फेसबुक, इंस्टाग्राम, X समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ghibli स्टाइल इमेज ट्रेंड कर रही है. हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी-अपनी तस्वीर शेयर कर रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे Ghibli स्टाइल को मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी फॉलो करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.
CM मोहन ने शेयर की Ghibli इमेज
मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने Ghibli ट्रेंड को फॉलो करते हुए X पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ओरिजनल फोटे के साथ-साथ अपनी Ghibli इमेज शेयर की. इस फोटो में पारंपरिक परिधान में तैयार बच्चियों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने X पर लिखा- ‘कैचिंग द ट्रेंड #ghibli.’
शिवराज सिंह चौहान की Ghibli फोटो
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी Ghibli ट्रेंड को फॉलो किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग-अलग तस्वीर शेयर की है. उन्होंने X पर एक बच्चे को गले लगाए हुए ओरीजनल तस्वीरे के साथ Ghilbli फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा-‘Ghibli’s टाइमलेस मोमेंट्स…’
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. यह फोटो दरभंगा, बिहार की है. इसमें वह मखाना किसानों के साथ एक तालाब में खड़े नजर आ रहे हैं.
क्या है Ghibli स्टाइल?
Ghibli, एक तरह का एनीमेशन और फिल्म मेकिंग का स्टाइल है. इसे Ghibli आर्ट भी कहा जाता है. Ghibli स्टाइल को जापानी फिल्म मेकर हयाओ मियाजाकी ने इस स्टाइल को तैयार किया है. इस तरह के एनिमेशन का खूब पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर शुरू हुआ Ghibli Style तस्वीरों का ट्रेंड, जानें कैसे बनती है ये इमेज
कैसे बनती है ये इमेज?
इस इमेज को बनाने के लिए GPT-4o के इमेज जनरेटर फिचर का इस्तेमाल करना होगा. इसमें आप अपनी तस्वीर के साथ Ghibli स्टाइल में इमेज बनाने का प्रॉम्पट देना होगा. इसके बाद आपके पास इमेज तैयार हो कर आ जाएगी. इसके अलावा नए अपडेट के बाद तरह-तरह अलग स्टाइल से भी इमेज जनरेट कर सकते हैं.