Ujjain: नहीं देखी होगी पुलिस की ऐसी दरियादिली, लोग भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए

Ujjain News: पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखकर लोगों ने पुलिस की तारीफ की. लोगों का कहना है कि इस तरह के पुलिसकर्मी हर जगह होना चाहिए
The policeman took the handicapped youth in his lap and made him visit Baba Mahakal

दिव्यांग युवक को गोद में उठाकर पुलिसकर्मी ने बाबा महाकाल के दर्शन कराए

Ujjain News: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बड़े ही धूमधाम से त्योहार मनाया गया. शिवरात्रि से एक दिन पहले ही महाकाल मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इसके साथ ही भगवान महाकाल ने भक्तों को लगातार 44 घंटे तक दर्शन दिए. इस दौरान करीब 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. श्रद्धालुओं की इस भीड़ में कुछ भी भक्त थे जिन्हें सहारे की जरूरत थी. जिनकी मदद पुलिस ने की.

युवक को गोद में उठाकर दर्शन कराए

एक दिव्यांग युवक जिसके पैरों में दिक्कत थी. जिस कारण उसकी लंबाई नहीं बढ़ी. इस कारण वह बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर पा रहा था. उसे इस परेशानी में देखकर वहां मौजूद आरक्षक चंद्रभान सिंह ने उसे गोद में उठाया और दर्शन कराए. दर्शन कराने के बाद दिव्यांग युवक को उसकी फैमिली के पास छोड़ा. इसके अलावा एक और तस्वीर सामने आई जिसमें एक पुलिसकर्मी दो बुर्जुगों का हाथ पकड़कर मंदिर तक ले जाता हुआ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: साल में एक बार होती है दिन में बाबा महाकाल की आरती, जानिए क्या है परंपरा

लोगों ने की पुलिस की दरियादिली की तारीफ

पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखकर लोगों ने पुलिस की तारीफ की. लोगों का कहना है कि इस तरह के पुलिसकर्मी हर जगह होना चाहिए. इससे लोगों को सहूलियत होगी. पुलिस और जनता के बीच संबंध अच्छे होंगे.

अर्धनारीश्वर रूप में सजाया गया

महाशिवरात्रि और शिवनवरात्रि के समापन पर बाबा महाकाल को अर्धनारीशवर रूप में सजाया गया. बाबा का शृंगार भांग, हल्दी, ड्राईफ्रूट और सोने-चांदी के गहनों से किया गया. रजत मुकुट से सजाया गया. तरह-तरह की मिठाई और फलों का भोग लगाया गया. सप्तधान्य अर्पित किया गया. इस दिव्य अवसर पर भक्तों को भगवान के साथ आध्यात्मिक रूप और भक्ति का आनंद मिलेगा. सप्तधान्य में चावल, खड़ा मूंग, तिल, गेहूं, जौ, साल और खड़ा उड़द था.

ज़रूर पढ़ें