MP Board 12th Result: एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया, हासिल किए 500 में से 492 मार्क्स, देखें टॉपर्स की लिस्ट

MP Board 12th Result: 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में पूरे मध्य प्रदेश में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रियल को 12वीं के रिजल्ट में 500 में से 492 अंक आएं हैं.
MP Board 12th Result

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया

MP Board 12th Result: मध्य प्रदेश के इंटर बोर्ड 2025 परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट का लाखों छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे थे. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE), MP कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज यानी 6 मई की सुबह 10 बजे घोषित कर दी गई. इस बार MP बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में बेटियों का प्रदर्शन शानदार दिखा है. सतना की प्रियल द्विवेदी ने इंटर की परीक्षा में टॉप किया है.

बेटियों ने किया कमाल

12वीं के बोर्ड रिजल्ट में पूरे मध्य प्रदेश में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रियल को 12वीं के रिजल्ट में 500 में से 492 अंक आएं हैं. प्रियल ने साइंस मैथ्स में टॉप किया है. वहीं, सेकंड टॉपर हर्ष पांडे और सरफराज पटेल हुए है. इन्हें 500 में से 490 मार्क्स आए हैं. एमपी बोर्ड में 12वीं की थर्ड टॉपर मन्दाकिनी पांडे हुई हैं. मन्दाकिनी को 500 में से 489 मार्क्स आए हैं.

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. एमपी इंटर रिजल्ट 76.22% रहा. इसी के साथ नरसिंहपुर बना टॉपर जिला कक्षा 12वीं में 76.22 प्रतिशत रहा.

12वीं बोर्ड कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट

कैटेगरी नाम

ह्यूमैनिटीज (आर्ट) अंकुर यादव
विज्ञान गणित प्रियल द्विवेदी
कॉमर्स रिमझिम करोठिया
कृषि हरि ओम साहू
बायोलॉजी गार्गी अग्रवाल

आर्ट टॉपर्स की लिस्ट

साइंस टॉपर्स की लिस्ट

एमपी बोर्ड 12वीं में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास

पंजीकृत: 6,04,402
अनुपस्थित: 1,828
उपस्थित: 6,02,574
रद्द: 559
रोका गया: 64
परिणाम घोषित: 6,01,951
पास: 4,48,807
पास प्रतिशत: 74.48 प्रतिशत
असफल: 1,53,144

ऐसे देखें वेबसाइट पर अपना रिजल्ट

छात्र सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर MP Board 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

मैसेज पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट लिए आप अपने इनबॉक्स में जाएं.
अब टाइप करें, MPBSE12 और स्पेस देकर अपना Roll Number लिखें. इसके बाद आप इसे 56263 पर भेज दें.
तुरंत ही आपका रिजल्ट आपको मैसेज में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: MP Board Result घोषित, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने मारी बाजी, 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

ऐप पर भी देखें रिजल्ट

अपने स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर से MPBSE ऐप को इंस्टॉल करें.
एप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें.
रिजल्ट जानने के लिए ‘Know your Result’ पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और डिटेल दर्ज करें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें.

ज़रूर पढ़ें