9 लाख रुपए और सारे गहने लेकर शिलांग गई थी सोनम, राजा की मां की मांग- फांसी से भी बढ़कर मिले सजा
राजा रघुवंशी की मां का बयान
Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी के राजा रघुवंशी के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. 17 दिन से लापता राजा की पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजा की हत्या कराने में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ था. पूरे खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिजनों का बयान सामने आया है. राजा की मां ने सोनम को फांसी से भी बढ़कर सजा मिलने की मांग की है. वहीं, राजा के भाई और भाभी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
सोनम ने की थी शिलांग जाने की प्लानिंग
इस पूरे मामले में राजा रघुवंशी की मां का बयान सामने आया है. राजा की मां ने बताया कि शादी के बाद हनीमून पर शिलांग जाने की प्लानिंग सोनम ने की थी. राजा को शिलांग जाने से दो दिन पहले पता चला था कि शिलांग जाना है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोनम अपने पूरे गहने शिलांग लेकर गई थी. जाने से पहले उसने जमकर शॉपिंग भी की थी.
‘राजा से मैं पूछना चाहती हूं…’
राजा रघुवंशी की मां ने कहा- ‘मैं सोनम से जानना चाहती हूं कि उसने राजा का कहां छोड़ा था. किस हालत में छोड़ा था. मेरा बेटा सोनम को दिल से प्यार करता था. राजा सोनम के कहने पर ही शिलांग गया था.’
‘फांसी से भी बढ़कर सजा हो’
राजा की हत्या में सोनम का हाथ शामिल होने को लेकर राजा रघुवंशी की मां ने कहा- ‘सोनम अगर इसमें शामिल है तो अगर फांसी से भी बढ़कर कोई सजा होती है तो सोनम को वह सजा हो.’
9 लाख रुपए और सारे गहने लेकर शिलांग गई थी सोनम
राजा रघुवंशी की भाभी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए विस्तार न्यूज को बताया कि सोनम ने ही शिलांग जाने की प्लानिंग की थी. उसने जाने के दो दिन पहले राजा को शिलांग जाने की जानकारी दी थी. शिलांग जाने से पहले सोनम ने 9 लाख रुपए अकाउंट से निकाले थे. उसने हनीमून पर जाने से पहले शॉपिंग की थी. साथ ही वह अपने पूरे जेवर लेकर शिलांग गई थी.
राजा और सोनम अपनी शादी में खुश थे
वहीं, इस पूरे मामले पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा-‘मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की. उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में है. तब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और तब यूपी पुलिस वहां पहुंची है और उसे वहां से सुरक्षित लेकर गई है. सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया. उसने आत्मसमर्पण नहीं किया. यूपी और मेघालय पुलिस बोल रही है कि सोनम ने आत्मसमपर्ण किया है ये बात झूठ है और अभी सोनम आरोपी मानी नहीं गई. जब तक सोनम ये बात खुद नहीं बोलेगी तब तक हम कबूल नहीं करेंगे…दोनों (राजा और सोनम) अपनी शादी में खुश थे.’
Exclusive | 'जब तक सोनम खुद मुझसे नहीं बोल देगी, मैं आरोपों पर विश्वास नहीं करूंगा', – राजा का भाई#RajaRaghuvanshi #Sonam #Meghalaya #Ghazipur
— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2025
#SonamRaghuvanshi #MurderMystery #Shillong pic.twitter.com/MEcclGUoD8
उन्होंने आगे कहा- ‘दोनों परिवार बहुत खुश थे, हमें कभी नहीं लगा कि वे दुखी हैं. दोनों की मर्जी से शादी हुई थी. पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है. मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24*7 काम कर रही है, लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया. हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची. हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें. शिलांग पुलिस ने हमारे साथ विवरण साझा नहीं किया. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए.’