शादी के बाद सोनम-राजा रघुवंशी गए थे उज्जैन, लेकिन पहले हुआ था मन-मुटाव! जानें पूरा मामला
राजा रघुवंशी मर्डर केस अपडेट
Indore News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. एक बार फिर इस केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. राजा और सोनम की शादी के बाद दोनों सोनम की बहन की शादी में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे. इससे पहले राजा ने परिजनों से शादी में जाने से इंकार कर दिया था. जानें पूरा मामला-
उज्जैन गया था राजा-सोनम का परिवार
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी होने के बाद दोनों सोनम के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए उज्जैन गए थे. 17 मई को उज्जैन स्थित अनंतरा गार्डन एंड रिसॉर्ट में सोनम के मामा के बेटी की शादी थी. इस शादी में शामिल होने के लिए दोनों के परिवार गए थे.
उज्जैन जाने पहले हुआ था मन-मुटाव!
सोनम के मामा की बेटी की शादी के लिए राजा के परिवार को कार्ड नहीं भेजा गया था. सोनम के परिजन राजा को शादी में बुलाना चाहते थे, लेकिन राजा ने परिवार को कार्ड नहीं मिलने पर जाने से मना कर दिया था. ऐसे में मन-मुटाव के बीच सोनम के परिवार ने राजा को पर्सनली कार भेजी थी.
सोनम ने लगाया था राजा की मां को फोन
इतना ही नहीं इस शादी समारोह में राजा के जाने के लिए सोनम ने राजा की मां को फोन भी लगाया था. अपनी मां के कहने पर ही राजा शादी में शामिल होने के लिए उज्जैन गया था.
लोकेंद्र तोमर गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर के गांधी नगर से गिरफ्तार किया है. तोमर पर आरोप है कि शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी को इंदौर में रुकने में मदद की थी. इसके साथ ही आरोप है कि सोनम के काले बैग को छिपाने की कोशिश की थी, जिसमें पिस्टल, जेवरात, कपड़े और 5 लाख रुपए थे.
कौन है लोकेंद्र तोमर?
ग्वालियर के गांधीनगर से जिस लोकेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया, उसकी आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के साथ चैट सामने आई थी. इस चैट से खुलासा हुआ है कि दोनों ने मिलकर इंदौर के देवास नाके पर एक फ्लैट किराए पर लिया था. इसी फ्लैट में सोनम रघुवंशी राजा की हत्या के बाद आकर रुकी थी.