सोनम के ‘अफेयर’ की किसे थी पहले से खबर? राजा रघुवंशी के भाई ने कर दिया सनसनीखेज दावा
राजा रघुवंशी हत्याकांड
Raja Raghuwanshi and Sonam Raghuwanshi: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस के सोमवार को किए गए खुलासे ने सनसनी मचा दी थी, जिसमें कहा गया था कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए किराए के किलर बुलाए थे. मेघालय पुलिस के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है कि 11 मई को जिस राजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी, उसके चंद दिनों बाद ही सोनम अपने पति की जान लेने के लिए इतनी बड़ी साजिश कैसे रच सकती है. राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने सोनम के अलावा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच, अब राजा के भाई विपिन ने बड़ा सोनम के ‘अफेयर’ को लेकर बड़ा दावा किया है.
राजा के भाई का बड़ा आरोप
राजा के भाई विपिन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में 5 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. साथ ही विपिन ने सोनम की मां पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. विपिन का दावा है कि सोनम की मां को अपनी बेटी के अफेयर की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने ये बात छिपाई. एक न्यूज से बात करते हुए विपिन ने दावा किया है कि सोनम ने अपनी मां को चेताया था कि शादी हुई तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.
विपिन ने कहा कि सोनम की मां से भी पूछताछ होनी चाहिए. विपिन का कहना है कि सोनम के पिता को इसकी जानकारी नहीं थी वरना वे राज कुशवाहा को नौकरी से निकाल देते. इस वजह से ही सोनम की मां ने ये बात छिपाई.
सोनम जहां मिली वहीं राजा का घर- विपिन
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा, “जिस प्रकार से उसने आत्मसमर्पण किया और उसने फोन लगाकर बताया कि मुझे कोई छोड़कर गया है तो मेरा सवाल है कि उसे जो लोग छोड़कर गए तो उसे तो पता ही होगा कौन लोग छोड़कर गए? कल हमें पता चला कि इसे कोई छोड़कर नहीं गया है ये दो लोग के साथ बस में आई है. वो नाटक कर रही है, पुलिस की जांच पर हमें पूरा भूरोसा है और वे राजा के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी दिलाएंगे. राज निर्दोष नहीं है अगर होता तो सोनम से दिन-रात बात नहीं करता. सोनम जहां मिली है वहां राज का घर भी वहीं है.”
सोनम के गाजीपुर में मिलने के बाद उसकी मां संगीता रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सोनम की अरेंज मैरेज हुई थी. सोनम को राजा पसंद था, तभी शादी की गई थी. सोनम अपने मन का ही करती थी. अब CBI जांच नहीं होनी चाहिए. सोनम मर जाती तो ठीक रहता. सोनम की मां के इस बयान के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या उनको अपनी बेटी के ‘अफेयर’ की भनक थी? हालांकि, सोनम के पिता बार-बार अपनी बेटी को बेगुनाह बता रहे हैं और मेघालय पुलिस के दावों को खारिज करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी राज कुशवाहा की मां ने अपने बेटे को बताया निर्दोष, बहन बोली- सोनम को दीदी कहता था भैया
‘शादी के बाद 4 दिन घर रही सोनम’
दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी की भाभी वर्षा का भी चौंकाने वाला बयान आया है. राजा की भाभी ने बताया कि उनके परिवार को कभी नहीं लगा कि सोनम ऐसा करेगी. वर्षा ने कहा, “शादी के बाद सिर्फ 4 दिन ही वह घर पर रही थी. वो ऐसा करेगी, इसका अंदेशा नहीं था. मेरे साथ वह अच्छे से रही थी. शादी के पहले भी हमने साथ में ही शॉपिंग की. हमारे देवर बहुत अच्छे थे. हमें विश्वास नहीं हो रहा कि वो ऐसा कर सकती है.”
सोनम ही राजा को लेकर मेघालय गई थी- वर्षा
वर्षा ने सोनम को लेकर बताया कि वह घर पर अपनी कंपनी से जुड़े लोगों से बात करती थी, लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि किसी लड़के से बात करती है. शिलांग जाने को लेकर वर्षा का कहना है कि मेघालय जाने का प्लान सोनम ने ही बनाया था और उसने ही टिकट बुकिंग कराई थी. इसके बारे में राजा को भी दो दिन पहले ही पता चला था. सोनम ही राजा को मेघालय लेकर गई थी.
राजा की भाभी ने कहा कि संडे को देवर (राजा) को शिलांग जाने के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने मंडे को शॉपिंग की और मंगलवार को शिलांग के लिए निकल गए. सोनम पहली बार गई थी तो सारे गहने लेकर ही गई थी. इसके साथ ही जो भी पैसे मिले थे वो भी लेकर गई थी. वर्षा ने कहा कि परिवार को लगा था कि सोनम शादी से खुश है. वो खुद हमें शॉपिंग के लिए बुलाती थी.
गाजीपुर में मिली थी सोनम
बता दें कि 8-9 जून की दरमियानी रात सोनम अचानक गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंची थी. उसने ढाबे वाले से फोन लेकर अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल किया और अपनी लोकेशन की जानकारी दी. इसके बाद गोविंद ने तुरंत इसकी सूचना राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी और शिलांग पुलिस को दी. तत्काल ही यूपी पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया गया और उन्हें सोनम के बारे में बताया गया, कुछ देर बाद गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई. दिनभर इस मामले में नए-नए खुलासे होते रहे. दूसरी तरफ, सोमवार रात शिलांग पुलिस ने गाजीपुर में मजिस्ट्रेट के सामने सोनम को पेश किया, जिसके बाद 3 तीन की रिमांड मिलते ही पुलिस सोनम को लेकर पटना पहुंची और अब वहां से शिलांग ले जाया जा रहा है.