Ram Navami: उज्जैन में भगवान राम के रंग में रंगे बाबा ‘महाकाल’, भांग-ड्रायफ्रूट से हुआ भव्य श्रृंगार

Ram Navami: राम नवमी के मौके पर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बाबा महाकाल को आज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का रूप दिया गया है. उनका विशेष शृंगार किया गया है.
Ram Navami

महाकाल का राम रूप में शृंगार

Ram Navami:  देशभर में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर अयोध्या, वाराणसी से लेकर दिल्ली-कोलकाता समेत कई श​हरों में सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बाबा महाकाल को आज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का रूप दिया गया है. उनका विशेष शृंगार किया गया है.

‘राम’ के रंग में रंगे बाबा ‘महाकाल’

राम नवमी के मौके पर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बाबा महाकाल को आज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का रूप दिया गया है. उनका विशेष शृंगार किया गया है. कालों के काल महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती के दौरान महाकाल बाबा को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के रूप में आकर्षक भांग ड्राय फ्रूट मावे से श्रृंगार किया गया. भक्तों ने बाबा महाकाल के दरबार में बाबा महाकाल और प्रभु श्री राम के दिव्य अलौकिक दर्शन दर्शन किए.

अयोध्या में उमड़ी भक्तों की भीड़

रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं. आज सरयू तट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है, जो रामनवमी के मौके पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. अयोध्या में आज समारोह का आयोजन हो रहा है. रामनगरी को फूल-पत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य द्वार और राम मंदिर को भी सजाया गया है.

ज़रूर पढ़ें