Narmadapuram: चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला, ‘मसीहा’ बने RPF जवान ने बचाई जान; Video

RPF आरक्षक विजय दहिया ने जैसे ही युवक को देखा उन्होंने अपनी जान पर खेलकर युवक को बचाया. युवक को बचाते समय वह खुद गिर गए और अपनी जान जोखिम में डाल दी. अगर थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो विजय खुद ट्रेन के नीचे आ सकते थे. हालांकि गनीमत रही कि मौके पर मौजूद बाकी लोगों ने बाद में युवक को बाहर निकाला.
At Pipariya railway station in Narmadapuram, an RPF jawan risked his own life to save the life of a passenger.

नर्मदापुरम के पिपरिया रेलवे स्टेशन पर RPF जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री की जान बचाई.

RPF Jawan Saved Passenger’s Life: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में RPF(Railway Protection Force) सिपाही की तत्परता से एक रेल यात्री की जान बच गई. मामला पिपरिया रेलवे स्टेशन का है. यहां एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक पैर फिसल से उसका बैलेंस बिगड़ गया. लेकिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद राजेंद्र दहिया ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री की जान बचा ली. घटना का CCTV भी सामने आया है.

RPF जवान ने अपनी जान जोखिम में डाली

पूरा मामला पिपरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 का है. जहां शनिवार को जय नगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस पिपरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटऑर्म नंबर 2 पर रुकी थी. इस दौरान एक यात्री स्टेशन पर उतरा लेकिन जब गाड़ी चलने लगी तो वह फिर से ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि कोच के गेट पर खड़ा एक व्यक्ति युवक को चढ़ने नहीं दे रहे था, इस कारण युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वो नीचे गिर गया.

इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF आरक्षक विजय दहिया ने जैसे ही युवक को देखा उन्होंने अपनी जान पर खेलकर युवक को बचाया. युवक को बचाते समय वह खुद गिर गए और अपनी जान जोखिम में डाल दी. अगर थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो विजय खुद ट्रेन के नीचे आ सकते थे. हालांकि गनीमत रही कि मौके पर मौजूद बाकी लोगों ने बाद में युवक को बाहर निकाला.

RPF जवान की बहादुरी की हो रही तारीफ

पिपरिया रेलवे स्टेशन की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग RPF जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हर कोई जवान की बहादुरी और जज्बे को सलाम कर रहा है.

ये भी पढे़ं: Sehore: अपनी ही विधानसभा में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा घिरे, कच्ची सड़क की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया घेराव

ज़रूर पढ़ें