MP: ‘बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ’, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर में लगे पोस्टर; Video

थाने के सामने लगा ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. आते-जाते लोग ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सही बात है अब बेटों को भी बचाने का वक्त आ गया है.
Save the son posters were put up in Indore.

इंदौर में बेटे बचाओ के पोस्टर लगाए गए.

Save our sons poster: मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद बेटों को बचाने की मुहिम शुरू हुई है. इंदौर में MIG थाने के सामने रोटरी पर एक बैनर पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है- ‘बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ’. पोस्टर में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की फोटो लगी है.

चर्चा का विषय बने ‘बेटे बचाओ’ के पोस्टर

शिलांग में हुए इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद से शहर में बेटों को बचाने की आवाज तेज होने लगी है. बेटों को बचाने के लिए एमआईजी थाने के सामने लगाए गए पोस्टर में राजा और सोनम के साथ ही राज कुशवाहा की फोटो भी लगी है. वहीं ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. आते-जाते लोग ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सही बात है अब बेटों को भी बचाने का वक्त आ गया है.

सोनम रघुवंशी मेघालय की शिलांग जेल में बंद है

जा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी मेघालय के शिलांग जिला जेल में बंद है. जुर्म सिद्ध होता है तो सोनम को उम्र भर इसी जेल में रहना होगा. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं. सोनम इस जेल में 20वीं महिला कैदी बनी हैं. सोनम इस जेल में दूसरी महिला कैदी है, जो हत्या के मामले में बंद है. उसे जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा गया है, उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और सजा काट रही कैदी उस पर निगरानी रख रही है. दूसरी ओर जेल प्रशासन नें सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी हुई है.

ये भी पढ़ें: MP: सतना में पुलिसकर्मियों को बर्थडे और एनिवर्सरी पर मिलेगी छुट्टी, लेकिन होगी ये शर्त

ज़रूर पढ़ें