Seoni: शराब के नशे में झूमे TI; सिर पर रखी बीयर की बोतल, गाना बजाया- पी ले, पी ले ओ मोरे जानी
सिवनी में एक SI ने बीयर की बोतल सिर पर रखकर डांस किया.
Seoni SI Video: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक SI शराब के नशे में झूमते नजर आए. घटना वीडियो भी सामने आया है. इसमें SI अपने सिर पर बीयर की बोतल रखी थी और ‘पी ले, पी ले ओ मोरे राजा’ गाने पर डांस कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वीडियो होली मिलन समारोह का बताया जा रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
SI के नशे में झूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें नशे में डूबे SI साहब शराब के नशे में मदमस्त होकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग भी हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो होली मिलन समारोह के समय का है. जिसमें SI साहब रामेश्वर ठाकुर अपने साथियों के साथ जमकर झूमते नजर आए.
लखनादौन थाने में तैनात हैं SI
SI रामेश्वर ठाकुर सिवनी जिले के लखनादौन थाने में तैनात हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग SI की तुलना पुष्पा के शेखावत सर से कर रहे हैं. फिलहाल SI का नशे में इस तरह झुमना चर्चा का विषय बना हुआ है.