एमपी के ‘मामा’ का एक महीने में दक्षिण भारत का दूसरा दौरा, बीजेपी को मजबूत करने शिवराज पहुंचे केरल
Shivraj Singh Chouhan: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब बीजेपी को दक्षिण भारत में मजबूत करने में जुट गए हैं और इसी सिलसिले में वह 18 और 19 जनवरी को केरल में डेरा डालेंगे, जहां वो पाला, कोच्चि और कोट्टयम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. देश भर में चल रहे मंदिरों में स्वच्छता अभियान का वो भी हिस्सा बनेंगे. बीजेपी ने शिवराज को दक्षिण भारत की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में वो कई नेताओं के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों की रणनीति भी तैयार करेंगे.
एक महीने में दूसरा दौरा
शिवराज लगातार दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. इसी महीने में वो तेलंगाना का दौरा भी कर चुके हैं. 9-10 जनवे वरी को तेलंगाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इस दौरान वारंगल जिले में उनको देखकर स्कूली बच्चियों ने मामा-मामा के नारे लगाए थे. शिवराज ने मध्यप्रदेश की तरह वहां की बच्चियों को भी आशीर्वाद दिया था. उन्होंने सड़क किनारे बैठकर भुट्टा सेंके थे और भुट्टा बेच रही महिला से बात भी की थी.
तमिलनाडु जाएंगे शिवराज
19 दिसंबर को शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दक्षिण राज्यों की जिम्मेदारी दी जाने की बात सामने आई थी. शिवराज ने कहा था कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत के राज्यों में जाएंगे. फिलहाल, केरल के बाद अगले हफ्ते शिवराज तमिलनाडु की यात्रा पर जाएंगे. जहां वो केंद्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे.