Shraddha Tiwari Missing: मां-बाप से झगड़े के बाद गुस्से में घर से निकली थी श्रद्धा तिवारी, अब घरवालों ने गेट पर लगाई उल्टी तस्वीर
लापता श्रद्धा तिवारी
Shraddha Tiwari Missing Case: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की श्रद्धा तिवारी (Shraddha Tiwari) पिछले 4 दिनों से लापता है. हैरान करने वाली बात है कि वह अपने साथ अपना मोबाइल भी नहीं ले गई. वह घर पर ही मोबाइल छोड़कर अचानक निकली थी. अब जांच में सामने आया है कि श्रद्धा का मां-बाप से किसी बात को झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह नाराज होकर गुस्से में घर से निकली थी. चार दिन बीतने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, अब घरवालों ने उसके वापस लौटने के लिए एक टोटका अपनाया है. घरवालों ने घर के बाहर श्रद्धा की उल्टी तस्वीर लटका दी है.
मां-बाप से झगड़े के बाद घर से निकली थी श्रद्धा
21 साल की श्रद्धा गुजराती कॉलेज की स्टूडेंट है. 23 अगस्त को श्रद्धा की माता-पिता से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. जांच में सामने आया कि जांच के बाद ही श्रद्धा अपने घर से निकली थी. वह न तो अपना फोन लेकर गई और न ही पैसे. 4 दिन बीतने के बाद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. MIG थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घरवालों ने लगाई उल्टी तस्वीर
अब श्रद्धा तिवारी को खोजने के लिए उसके परिजनों ने टोटका अपनाया है. घरवालों ने घर के गेट पर श्रद्धा की उल्टी तस्वीर लटका दी है. यह वही टोटका है, जो इंदौर के मशहूर सोनम रघुवंशी केस में सोनम को खोजने के लिए उसके परिजनों ने अपनाया था.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
श्रद्धा तिवारी अपने घर से नॉर्मल एक लाल-पिंक कलर की टी-शर्ट में निकली थी. उसे खोजने के लिए पुलिस अलग-अलग CCTV फुटेज खंगाल रही है. अब तक दो CCTV फुटेज सामने आए हैं, जिसमें वह घर से जाते हुए और अचानक चौराहे से लापता होते नजर आई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.