MP Assembly Monsoon Session: विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पास, उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय का नाम सम्राट विक्रमादित्य यूनिवर्सिटी हुआ

MP Assembly Monsoon Session: विधानसभा में शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महानगर क्षेत्र नियोजन और विकास विधेयक पेश करेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल मध्य प्रदेश कारखाना संशोधन विधेयक 2025 पेश करेंगे
sixth day of monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का छठवां दिन

MP Assembly Monsoon Session Live: मध्य प्रदेश विधानसभा का 6वां दिन है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, डॉ. हिरालाल अलावा ने प्रदेश के आदिवासी जिलों में वन अधिकार के दावेदारों के प्रकरणों को खारिज कर बेदखल करने से उत्पन्न स्थिति का मुद्दा ध्यान आकर्षण में उठाया.

मेट्रोपॉलिटन बिल पेश किया जाएगा

विधानसभा में शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महानगर क्षेत्र नियोजन और विकास विधेयक पेश करेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल मध्य प्रदेश कारखाना संशोधन विधेयक 2025 पेश करेंगे. इसके अलावा दुकान तथा स्थापना संशोधन विधेयक 2025, मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक 2025 और कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता और विधिक सलाह निरसन बिल 2025 भी पेश किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें