‘मैं आरोपी नहीं, पीड़ित हूं; मुझे अगवा किया गया…’ गिरफ्तारी के बाद सोनम रघुवंशी का पहला बयान

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर केस में आरोपी और राजा की पत्नी सोनम का पहला बयान सामने आया है. सोनम ने कहा कि वह आरोपी नहीं, पीड़ित है.
sonam_bayan

गिरफ्तारी के बाद सोनम का बयान

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही पत्नी सोनम रघुवंशी लापता थी. 17 दिन बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोनम भी हत्या में शामिल है. सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसका पहला बयान सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अपने बयान में सोनम ने खुद को पीड़ित बताया है.

‘मैं आरोपी नहीं…’

सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर से गिरफ्तारी के बाद सोनम रघुवंशी का पहला बयान सामने आया है. उसने खुद को आरोपी नहीं पीड़ित बताया है. सोनम ने कहा- ‘मैं आरोपी नहीं, पीड़ित हूं. मुझे किडनैप किया गया था. आरोपी शिलांग से अगवा कर गाजीपुर लाए.’

ढाबे पर इस हालत में मिली सोनम

आरोपी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह ढाबे में मिली थी, जहां से उसका एक वीडियो भी सामने आया है.

22 मई को मेघालय पहुंचा था कपल

इंदौर की गोविंद कॉलोनी निवासी सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को कैट रोड स्थित संगम नगर के राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. इस विवाह से दोनों परिवार खुश थे. शादी के बाद 20 मई को कपल हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुआ था.

2 जून को राजा का मिला शव

24 मई से कपल लापता था. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली थी. वहीं, जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

ये भी पढ़ें- ‘बेवफा’ सोनम का राज कुशवाहा से था अफेयर? 3 लोगों को सुपारी देकर हनीमून पर करवाई पति राजा रघुवंशी की हत्या!

17 दिनों तक सोनम कहां थी?

शुरुआत में माना जा रहा था कि सोनम लापता है. पुलिस लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर रही थी. सोनम के भाई गोविंद ने गैंग की आशंका जताई थी, जो पुरुषों को मार देती है और महिला को अगवा कर लेती है. लेकिन पुलिस ने उसकी हत्या या आत्महत्या की कोई पुष्टि नहीं की थी. इंदौर पुलिस, मेघालय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से सोनम की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश शुरू की. 8 जून की रात करीब 1 बजे सोनम के गाजीपुर में होने की जानकारी उसने खुद अपने भाई को दी. इसके बाद 9 जून को सुबह 4 बजे सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया.  

ज़रूर पढ़ें