राज के साथ सोनम रघुवंशी की Photo वायरल, साथ में बेहद खुश नजर आ रहे दोनों

Indore News: राज कुशवाहा के साथ सोनम रघुवंशी की तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में दोनों साथ में खुश नजर आ रहे हैं.
raj kushwaha and sonam raghuwanshi

राज और सोनम की तस्वीर

Indore News: देश भर में चर्चाओं में छाई हुई सोनम रघुवंशी की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में सोनम राज कुशवाहा के साथ है. दोनों ने सेल्फी है और इसमें साथ में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

राज के साथ सोनम की फोटो

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी और राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और आरोपी राज कुशवाहा की साथ की तस्वीर सामने आई है. इस सेल्फी में दोनों साथ में खुश नजर आ रहे हैं.

राज के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग

11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी. जानकारी के मुताबिक 16 मई को सोनम की राज कुशवाहा से छह घंटे बात हुई. इस दौरान वह अपने साथियों विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को हत्या के लिए राजी कर चुका था. रात 9 से 12 और 12 से 3 बजे तक कुल छह घंटे के दौरान हुई. बातचीत में उसने सोनम को हत्या की साजिश के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा की मां से मांगी माफी, दोनों फूट-फूटकर रोए, गोविंद ने कहा- बहन को फांसी की सजा मिलनी चाहिए

17 मई को राज ने अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद से सुपर कॉरीडोर पर टीसीएस कार्यालय के पीछे अवंती कैफे एंड रेस्टोरेंट पर मुलाकात की और साजिश को फाइनल रूप दिया. राजा का शव मिलने और सोनम के लापता होने के दौरान वह सोनम के परिवार के लोगों के बीच रहता था. इस दौरान सोनम को दीदी कहकर बुलाता था ताकि उस पर कोई शक न करे और सोनम के बांग्लादेश की जो थ्योरी चलती रहे. हालांकि, इस दौरान वह सोनम से वॉट्सऐप पर संपर्क में था.

क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस?

इंदौर की गोविंद कॉलोनी निवासी सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को कैट रोड स्थित संगम नगर के राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. इस विवाह से दोनों परिवार खुश थे. शादी के बाद 20 मई को कपल हनीमून के लिए रवाना हुआ था. पहले कपल ने गुवाहटी में कामाख्या देवी के दर्शन किए. इसके बाद मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुए. 22 मई को कपल शिलांग पहुंचा और 24 मई से लापता थे. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली थी. वहीं, जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

ज़रूर पढ़ें