‘सोनम के राज कुशवाहा से संबंध थे’, भाई गोविंद ने स्वीकार की बात, कहा- बहन को फांसी हो

गोविंद ने बताया है कि बहन सोनम के राज कुशवाहा के साथ ताल्लुकात थे. गोविंद ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन से फोन पर बातचीत की. गोविंद विपिन से कहा, 'सोनम हत्याकांड में शामिल है तो उसे फांसी की सजा मिले. मैं आपके साथ हूं.
In the Raja Raghuvanshi murder case, SIT asked 10 questions to Sonam Raghuvanshi's family

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एसआईटी ने सोनम रघुवंशी के परिजनों से पूछे 10 सवाल

Raja Raghuvansi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पहली बार सोनम के भाई गोविंद ने बहन के संबंध राज कुशवाहा से होने की बात कबूल की है. गोविंद ने बताया है कि बहन सोनम के राज कुशवाहा के साथ ताल्लुकात थे. गोविंद ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन से फोन पर बातचीत की. गोविंद विपिन से कहा, ‘सोनम हत्याकांड में शामिल है तो उसे फांसी की सजा मिले. मैं आपके साथ हूं. सोनम और उसके साथियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’

कल से SIT सोनम से पूछताछ शुरू करेगी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कल सोनम और अन्य आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी के बाद सभी का मेडिकल टेस्ट होगा. कल से SIT सोनम से पूछताछ शुरू करेगी. बताया जा रहा है कि सोनम और कॉन्ट्रेक्ट किलर्स को SIT की टीम हत्याकांड के रिक्रिएशन के लिए घटना की जगह पर ले जा सकती है. जिस जगह पर आरोपी रुके थे वहां लेकर उनकी शिनाख्त भी करवाई जाएगी. पूछताछ के दौरान SP रैंक के 2 अधिकारी, एक महिला अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

फॉरेंसिक जांच का इंतजार

मौके से अब तक मिले सबूत जैसे शर्ट, मोबाइल फोन के पार्ट्स, रेनकोट, हत्या में शामिल हथियार
आरोपियों के खून से सने कपड़े, फिंगर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स समेत बाकी सामान को फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. इसके अलावा मामले में टीम मेघालय DGP को हर दिन ब्रीफ करेगी.

ये भी पढ़ें: Video: राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी को एयरपोर्ट पर यात्री ने पीटा, इंदौर पुलिस जैसे-तैसे बचाकर ले गई

ज़रूर पढ़ें