अपने जिले में ख़ुद के सामने ही 108 एम्बुलेंस पर की कार्रवाई…ग्वालियर की घटना पर बोले राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. इस खूबसूरत सफर को तय करने के बाद 6 मई को विस्तार न्यूज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल ताज लेकफ्रंट (Hotel Taj Lakefront) में अपना पहला स्थापना उत्सव मना रहा है. इस मौके पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुए.
Vistaar Sthapana Utsav

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. इस खूबसूरत सफर को तय करने के बाद 6 मई को विस्तार न्यूज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल ताज लेकफ्रंट (Hotel Taj Lakefront) में अपना पहला स्थापना उत्सव मना रहा है. इस मौके पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुए. जहां उन्होंने ग्वालियर की घटना, नेता बनाने की इंटर्नशिप के आइडिया, प्रदेश के एयर एंबुलेंस की सुविधा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

ग्वालियर की घटना पर बोले राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

विस्तार न्यूज़ के एंकर विवेक पांडेय ने राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से खास बातचीत की. उन्होंने ग्वालियर की घटना को लेकर बताया कि विस्तार न्यूज की खबर के आधार पर मैंने 108 एम्बुलेंस की जांच कराई. मैंने अपने जिले में भी 108 एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस की फर्जी एंट्री पाई थी. उस पर मैंने जांच कारवाई थी.

नेता बनाने की इंटर्नशिप के लिए PM मोदी से मिली प्रेरणा

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नेता बनाने वाली इंटर्नशिप के बारे में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से इसकी प्रेरणा मिली. हमने सोचा की इसकी शुरुआत अपने क्षेत्र से की जाए. तो हमने कुछ युवाओं का चयन किया. उन्हे जोड़ने का काम किया और 12000 भी दिए जा रहे है. उन्होंने आगे कहा कि- मैं नेता भी तैयार कर रहा हूँ और अपने प्रतिस्‍पर्धी भी.

ज़रूर पढ़ें