Indore: शिलांग में हनीमून मनाने गए युवक का शव घर लाया गया, पेड़ काटने के हथियार से हुई थी हत्या; पत्नी अभी भी लापता

शव के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में रिश्तेदार और दोस्त पहुंचे थे. मेघालय मेघालय के शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद सोमवार को एक गहरी खाई में मिला था. जबकि उनकी पत्नी अभी भी लापता हैं
Raja Raghuvanshi (File Photo)

राजा रघुवंशी (File Photo)

Indore News: मेघालय से ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी का शव इंदौर में उनके घर लाया गया. शव के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में रिश्तेदार और दोस्त पहुंचे थे. मेघालय मेघालय के शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद सोमवार को एक गहरी खाई में मिला था. जबकि उनकी पत्नी अभी भी लापता हैं. इसके पहले मंगलवार को पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया था कि राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी.

2 जून को गहरी खाई से मिला था शव

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में लापता हुए इंदौर के कपल में से ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव सोमवार यानी 2 जून को 150 फीट गहरी खाई में मिला था. 10 दिनों से जारी सर्चिंग ऑपरेशन के बाद शव को बरामद किया गया था. जिस जगह स्कूटी मिली थी, उससे 20 किमी दूर पुलिस को शव मिला था. पुलिस ने बताया कि शव की हालत इतनी बुरी थी कि बहुत दूर बदबू आ रही थी. रस्सियों के सहारे शव को गहरी खाई से बाहर निकाला गया.

शव की कलाई से मिली स्मार्ट वॉच

पुलिस को शव की कलाई से स्मार्ट वॉच मिली थी. वहीं राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि राजा के गले से सोने की चेन, दो अंगूठियां, तीन मोबाइल, पर्स गायब हैं. वहीं पुलिस को शव के पास से महिला की सफेद रंग की शर्ट, दवा पेंट्रा 40 का एक स्ट्रिप, फोन की स्क्रीन का एक हिस्सा मिला है.

ये भी पढ़ें: Ujjain: कुर्बान शाह ने रोहित बनकर किया लव जिहाद, 8 साल तक शोषण के बाद कहा- धर्म परिवर्तन नहीं किया तो जान से मार दूंगा

ज़रूर पढ़ें