MP Budget 2025: युवाओं के लिए 22 नए IIT खोले जाएंगे, 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से 3 लाख रोजगार मिलेंगे, बजट में हुए ये ऐलान

मोहन सरकार ने विधानसभा में पेश किए बजट में युवाओं का खास ध्यान रखा है. बजट में शिक्षा से लेकर रोजगार सभी का ध्यान रखा गया है.
There is special for youth in MP budget.

मध्य प्रदेश के बजट में युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया.

MP Budget 2025: मोहन सरकार ने बजट का ऐलान करने के साथ ही अपने पिटारे से युवाओं को भी कई सौगात दी है. बजट में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और 22 नए आईटीआई खोले जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं. इनसे 3 लाख से ज्यादा रोजगार मिलेंगे. जानिए बजट में युवाओं के लिए और क्या खास रहा.

5 सालों में हर संभाग में IIT स्तर का संस्थान

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया, ‘ IIT इंदौर के सहयोग से उज्जैन में डीप टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी कैंपस की स्थापनी की जाएगी, इसके साथ ही अगले 5 सालों में हर संभाग में IIT स्तर का मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: लाड़ली बहना की धनराशि नहीं होगी 3 हजार; कांग्रेस विधायक के सवाल पर सरकार का जवाब, नए नाम जोड़ने पर भी होगा विचार

9 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ, 56 खेल स्टेडियम शुरू होंगे

मोहन सरकार में अपने बजट में खेलों का भी विशेष ध्यान रखा है. वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने 9 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ, 5 सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और 56 खेल स्टेडियम बनाएगी.

इसके अलावा पीएम ऊषा परियोजना में 8 यूनिवर्सिटी और 27 कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 565 करोड़ के काम हो रहे हैं. साथ ही सरकार ने डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्विद्यालय परिसर की स्थापना का टारगेट रखा है.

मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का दूसरा बजट आ गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का यह बजट पेश किया. ‘GYAN’ पर आधारित प्रदेश सरकार के इस पिटारे में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. साथ ही अलग-अलग वर्गों के लिए कई नई योजनाओं की भी घोषणा की गई है. 

ज़रूर पढ़ें