Today Weather News: दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में सुबह-शाम सता रही ठंड, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
मौसम समाचार
Today Weather News: देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिन में धूप के साथ-साथ जाते हुए ठंड ने वापसी कर ली है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह-शाम ठंड सता रही है. जबकि दिन में धूप चुभने लगी है. आज 13 फरवरी को मौसम विभाग ने कई जगहों पर पारा लुढ़कने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. जानिए आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम-
दिल्ली मौसम समाचार
आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 फरवरी से हवाएं कमजोर पड़ जाएंगी और आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होना शुरू हो सकती है.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने और हल्की ठंडी बढ़ने की संभावना जताई है. तापमान में गिरावट के साथ कुछ जगहों पर बादल भी छा सकते हैं. कुछ शहरों में दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ में लुढ़केगा पारा
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक पारा लुढ़कने और ठंड के लौटने का अनुमान जताया है. प्रदेश में 16 फरवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होना शुरू होगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. बुधवार को बलरामपुर 9 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा 35 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ बालोद और महासमुंद सबसे गर्म रहे.
उत्तराखंड में बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में कई दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. यही वजह है कि यहां कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी यहां ऐसा ही हाल रहने वाला है.