Today Weather Update: दिल्ली और MP में आज भी होगी बारिश, इन राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरा करेगा परेशान
Today Weather News: देश की राजधानी, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में ठिठुरन भरी सर्दी के बीच बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज रविवार को कोई राज्यों में बारिश में ब्रेक लगने और ठंड बढ़ने की बात कही है, जबकि दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज भी बारिश का सितम जारी रहेगा. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज रविवार को दिल्ली और NCR के इलाके में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. आज रविवार को तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
शनिवार को बारिश के साथ ओले
शनिवार को दिल्ली के पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, महरौली, छतरपुर, आयानगर, डेरामंडी, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर जैसे इलाके में जोरादार बारिश हुई. साथ ही इन इलाकों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है.
MP में बारिश और का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. आज रविवार को नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा , भोपाल , सीहोर, विदिशा, खंडवा, देवास, हरदा, बैतूल, पचमढ़ी, नरसिंगपुर, सागर, दक्षिण अशोकनगर, सतना, चित्रकूट, मैहर, शहडोल, अनुपपुर, मंडला में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिले में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. साथ ही साथ आसमान से ओले भी गिरे. राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरने से ठंड बढ़ गई है. साथ ही अब ज्यादातर जिलों में तेज हवाएं बह रही हैं.