Today Weather Update: राजधानी दिल्ली और मध्य प्रदेश में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Today Weather News: साल 2024 के आखिरी दिन आज मंगलवार को कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.
weather_news

मौसम समाचार

Today Weather News: साल 2024 अब विदा होने को है. इस साल के आखिरी दिन आज 31 दिसंबर को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ सा रहने वाला है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के बाद अब आज से ठिठुरन बढ़ेगी. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली में कोल्ड वेव करेगी परेशान

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. साल के आखिरी दिन और नए साल पर कड़ाके की ठंड रहेगी. आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा.

मध्य प्रदेश में चलेगी शीतलहर

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कहीं-कहीं कोल्ड डे भी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, मैहर, मऊगंज, सिंगरौली, मंदसौर और नीमच में कोहरा लोगों को परेशान करेगा. मौसम विभाग ने आज शाजापुर, नीमच, मंदसौर और आगर-मालवा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. साथ ही उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.

हिमाचल में 10cm से ज्यादा बर्फबारी

हिमाचल के कल्पा में 14.9, कुफरी में 14.5, पूह में 12, मुरंग में 12, खदराला में 10, सांगला में 8.5, केलंग में 8, कुकमसेरी में 1.6 cm ताजा बर्फबारी हुई है. इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकाॅर्ड किया गया है

नए साल में ठंड से ठिठुरेगा बिहार

बिहार में नए साल में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार जनवरी के पहले सप्ताह से ठंड लोगों को परेशान करेगी. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.

राजस्थान में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर

बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में ठंड बढ़ गई है. राजस्थान में कोल्ड-वेव का असर 3 जनवरी तक रहेगा. 1 जनवरी से कोल्ड-वेव का प्रभाव और बढ़ने की भी आशंका जताई गई है. मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2023 का मेंस रिजल्ट, तुरंत ऐसे करें चेक

छत्तीसगढ़ में 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान

बीते तीन दिनों तक बादल और बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में फिर से तापमान में गिरावट हुआ है. IMD के मुताबिक 2 जनवरी के बाद प्रदेश के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री तक की गिरावट आएगी. प्रदेश के उत्तरी हिस्से सरगुजा संभाग के जिलों में कोहरा छाया रहेगा, कल (बुधवार) से शीतलहर चल सकती है.

यूपी में ठंड से मौत दावे

बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में ठंड बढ़ती जा रही है. घने कोहरे के कारण प्रदेश के कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है. कोहरे के चलते कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन आने वाली 37 ट्रेनें 8 घंटे तक लेट आईं. 24 घंटे में प्रदेश का औसत तापमान 8°C तक गिरा है.

मुजफ्फरनगर में एक और महोबा में 2 लोगों की मौत हो गई. दावा किया जा रहा है कि तीनों मौतें ठंड के चलते हुई हैं. पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें