Today Weather Update: नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड और कोहरे का पहरा, पढ़ें आज का मौसम समाचार
Today Weather Update: आज से नए साल का आगाज हो गया है. साल 2025 का पहला दिन अपने साथ कड़ाके की ठंड लेकर आया है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक न्यनतम पारे में तेजी से गिरावट की बात कही है. मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा है.
मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज साल के पहले दिन शीतलहर और कोहरा लोगों को परेशान करेगा. मौसम विभाग ने आज बुधवार को नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, श्योपुर, मुरैना में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में आज से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. प्रदेश के सभी जिलों में आज से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 2 जनवरी के बाद राज्य के लिए कई जिलों का न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक गिर सकता है.