Today Weather Update: आज मकर संक्राति दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, MP में छाया रहेगा कोहरा, जानें छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

Today Weather Update: आज मकर संक्राति के पर्व पर दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. वहीं, मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
weather news

मौसम समाचार

Today Weather Update: देश भर में आज धूमधाम से मकर संक्राति का पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच बदला हुआ मौसम का मिजाज लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. दिल्ली में स्मॉग और घना कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही आज मौसम विभाग ने आज बारिश होने की संभावना भी जताई है. मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां के अधिकतर जिलों में आज घना कोहरा छाया रहेगा.

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

मकर संक्राति के मौके पर दिल्ली में घने कोहरे के साथ-साथ बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने आज शाम और रात के समय हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही घना कोहरा और स्मॉग लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

मध्य प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट

मध्य प्रदेश में आज मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आज भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहेगा.

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

मौसम विभाग ने आज राजधानी समेत कई जिलों मे बादल छाए रहने की संभावना जताई है. राजधानी में सोमवार को सुबह से आसमान में हल्के बादल रहे. इस वजह से दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहा. बादल की वजह से दोपहर में हल्की ठंड रही.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के अमृत स्नान के लिए अखाड़ों का टाइम टेबल जारी, तुरंत कर लें नोट

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. 15 जनवरी से अगले कुछ दिनों तक बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभागों में बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में भी घने कोहरे और आने वाले दिनों हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.





ज़रूर पढ़ें