Today Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिन से गायब हुई ठंड, दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Today Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में दिन में ठंड का असर कम हो गया है. मौसम विभाग ने आज बुधवार को राजधानी दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
weather

मौसम समाचार

Today Weather Update: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिल्ली में बीते तीन दिनों से जहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी और लोगों को ठंड से राहत मिलनी शुरू हुई थी. उस बीच आज बुधवार को मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हवाओं का रुख बदल गया है, जिस कारण दिन में ठंड का असर कम हो गया है. तीखी धूप निकलने लगी है और तापमान भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने आज MP के कई जिलों में कोहरे और हल्की बारशि का अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्ली मौसम समाचार

दिल्ली में आज कई जगहों पर सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. शाम और रात के समय एक दो चरणों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस है. बीते तीन दिनों से ठंड से राहत मिल रही थी, लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से ठंड बढ़ सकती है.

MP में कोहरे और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज बुधवार को कई जिलों में कोहरे का हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. 22 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, दतिया और मुरैना में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी के बाद कुछ दिनों के लिए एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक पारा चढ़ने का अनुमान है. अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि होगी, जिस कारण हल्की गर्मी महसूस होने लगेगी. प्रदेश में सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. रात का तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ज़रूर पढ़ें