Today Weather Update: मध्य प्रदेश में आज साफ रहेगा मौसम और छत्तीसगढ़ में चढ़ने लगा पारा, जानें दिल्ली समेत आपके राज्य का कैसा रहेगा हाल

Today Weather Update: मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा, जबकि दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. पढ़ें आज का मौसम समाचार-
weather

मौसम समाचार

Today Weather Update: मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में ठंड से राहत मिलने लगी है. इस बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा. जबकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ सा रहेगा. सुबह और शाम को घना कोहरा और ठंडी-ठंडी हवाएं भी परेशान करेंगी. मौसम विभाग ने गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम,फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. आज प्रदेश के किसी भी जिले में कोहरे या बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- इन घरेलू उपायों से करें स्किन को टाइट, कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएंगी झुर्रियां

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ में आज भी तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में वृद्धि होगी, जिस कारण हल्की गर्मी महसूस होने लगेगी. प्रदेश में सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान बढ़ गया है.

उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर प्रतापगढ़, रायबरेली, झांसी, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, कानपुर देहात, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, गाजीपुर और जौनपुर समेत कई जिलों कोहरा भी छाया रहेगा. इसके अलावा तेज हवाएं और हल्की बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

ज़रूर पढ़ें