Today Weather Update: मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, दिल्ली में खिलेगी धूप, पढ़ें आज का मौसम समाचार
मौसम समाचार
Today Weather Update: देश के कई राज्यों में अब ठंड से राहत मिलने लगी है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इस बीच मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने MP के 15 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है. जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
दिल्ली में खिलेगी धूप
दिल्ली में आज भी दिन में धूप खिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है. हालांकि, सुबह और शाम को कोहरा छाया रहेगा. 1 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में एक बार फिर आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 29 जनवरी और 1 फरवरी को दो अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना जताते हुए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- भारत को दो भागों में बांटती है Madhya Pradesh की यह नदी, क्या इन बातों को जानते हैं आप?
मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 4 फरवरी के बीच प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी रहेगा. इनमें जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग के कई जिले शामिल हैं.
कश्मीर में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने आज से कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का प्रकोप रहने का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा
आज उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और ओडिशा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.