Today Weather Update: MP में दिन भर चलेंगी सर्द हवाएं, दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम समाचार
Today Weather Update: जनवरी की शुरुआत से कड़ाके की ठंड लोगों को जकड़े हुए है. राजधानी दिल्ली-NCR, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंडी हवाओं के बीच घने कोहरे और कहीं-कहीं बारिश ने भी परेशानी बढ़ाई हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है. यानी अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आज शनिवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में कोहरे और ठंड का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में घने कोहरे और ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आने वाले दिनों में ठंड के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है. 21 और 22 जनवरी को राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में चलेगी शीतलहर
मध्य प्रदेश में आज शीतहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, रायसेन, इंदौर, दमोह, सागर समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.