दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंडी, MP में शीतलहर से ठिठुरे लोग, जानें आज के मौसम का हाल
Today Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ाए हुए है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज भी ठंड और कोहरे का डबल अटैक रहने की बात कही है.
दिल्ली में ठंडी हवाएं और घना कोहरा
राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं और घने कोहरा का डबल अटैक जारी है. शीतलहर से राजधानी में हाड़ कंपाने वाली ठंडी पड़ रही है. साथ ही सुबह से घना कोहरा भी छाया हुआ है.
मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक दिल्ली में ऐसे ही शीतलहर चलने की संभावना जताई है. 9 और 10 जनवरी को घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके बाद 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है.
MP में शीतलहर
मध्य प्रदेश में सर्द भरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई हुई है. साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है. मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
अगले 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. 12 जनवरी को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद बढ़ेगी ठंड
छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद तापमान में गिरावट दर्ज होनी शुरू होगी. हवा की दिशा बदलने के कारण प्रदेश के सभी जिलों में वर्तमान में ठंड का असर कम है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम पारे में और गिरावट होगी, जिसके बाद ठंड का असर बढ़ेगा.
UP और राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 11 जनवरी के बाद पश्चिमी UP में बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. पंजाब और हरियाणा में आज घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.