MP: आदिवासी मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड़ की घूसखोरी का आरोप, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, हेमंत कटारे बोले- जांच भी उन्हीं के अफसर कर रहे

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'उन्हीं के विभाग के अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं. यह न्याय नहीं, मजाक है.'
File Photo

File Photo

Input- विवेक राणा

Sampatiya Uikey: मध्य प्रदेश की आदिवासी मंत्री संपतिया उइके पर एक हजार करोड़ की घूसखोरी का आरोप लगा है. जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने मंत्री का इस्ताफा मांगा है. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘उन्हीं के विभाग के अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं. यह न्याय नहीं, मजाक है.’

PMO ने 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की आदिवासी मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड रुपए कमीशन लेने का आरोप लगा है, इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने ही विभाग की मंत्री के खिलाफ जांच बिठा दी है. प्रमुख अभियंता संजय अधवान जांच के आदेश प्रधानमंत्री से की गई शिकायत और केंद्र की ओर से मांगी गई रिपोर्ट के बाद दिए गए हैं. भारत सरकार ने राज्य सरकार के जल जीवन मिशन को दिए गए 30 करोड रुपए की खर्च की जांच करने को कहा है. साथ ही मंत्री संपतिया उइके और उनके लिए पैसे जमा करने वाले मंडल के कार्यपाली यंत्र की संपत्तियों की जांच के निर्देश दिए हैं.

उप नेता प्रतिपक्ष ने की मंत्री के इस्तीफा की मांग

हालांकि मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. वहीं विपक्ष अब मामले में सियासत करते दिख रहा है. उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब जांच उन्हीं के विभाग के अफसर कर रहे हैं? यह न्याय नहीं, मजाक है! पूर्व विधायक किशोर समरिते ने ₹30 हज़ार करोड़ के जल जीवन मिशन में खुला भ्रष्टाचार उजागर किया है, आरोप बेहद संगीन हैं.

जब तक जांच चले, मंत्रीजी नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे. सरकार अगर उच्च न्यायालय की मॉनिटरिंग में CBI जांच नहीं कराती, तो हम कोर्ट जाएंगे, और आगामी विधानसभा सत्र में इस महाघोटाले को पूरी ताकत से बेनकाब करेंगे.

पूर्व विधायक ने की पत्र लिखकर की थी शिकायत

पूरा मामला चर्चा में तब आया जब पूर्व विधायक किशोर समरीते ने शिकायत की उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम से 12 अप्रैल 2025 को शिकायती पत्र भेजा. जिसमें कहा गया कि एमपी में जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 30000 करोड़ में मंत्री संपतिया ने 1000 करोड रुपए कमीशन ली है.

ये भी पढ़ें: इंदौर-देवास हाईवे पर 40 घंटे लगे जाम का मामला HC पहुंचा, कोर्ट ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

ज़रूर पढ़ें