राजा रघुवंशी हत्याकांड में उजाला यादव की एंट्री, कहा- सोनम मेरे साथ बस में थी, गोरखपुर जाना चाहती थी
उजाला यादव ने बताया कि 8 जून की रात उसी बस में सफर कर रही थी, जिसमें सोनम बैठी थी.
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में गाजीपुर की रहने वाली उजाला यादव नाम की एक लड़की की एंट्री हो चुकी है. उजाला यादव ने बताया कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर नहीं बल्कि गोरखपुर जाना चाहती थी. उजाला ने कहा, ‘8 जून की रात सोनम वाराणसी में मेरे साथ बस में यात्रा कर रही थी. मैं उसे पहचान नहीं सकी. रात के करीब 11 बजे थे. उस वक्त मैं उसे नहीं जानती थी और उसके चेहरे से देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो किसी का खून करके आई है.’
‘सोनम ने कहा- मैं लखनऊ में पढ़ाई करती हूं’
सोनम के साथ यात्रा करने वाली युवती उजाला यादव ने आगे बताया, ‘मैंने सोनम के साथ वाराणसी रोडवेज प्लेटफॉर्म नंबर-7 से गाजीपुर के सैदपुर तक बस में यात्रा की. इस दौरान उसने कहा कि मैं लखनऊ में पढ़ाई करती हूं और अपने घर वापस जा रही हूं. मुझे लखनऊ के लिए बस बता दीजिए. मैंने उससे कहा कि ये बस गोरखपुर तक ही जाएगी.
सोनम की सीट पर एक लड़का बैठा था. सोनम ने लड़के से मोबाइल मांगा लेकिन उसने मना कर दिया. सोनम लड़के से कह रही थी कि प्लीज एक बार बात कर लेने दीजिए. लेकिन फिर भी लड़के ने फोन नहीं दिया. इसके बाद सोनम ने मुझसे फोन मांगा तो मैंने दे दिया. सोनम ने कहीं नंबर भी डायल किया था. इसके बाद मैं अपने गांव की मेन रोड पर उतर गई लेकिन सोनम बस में बैठी रही और आगे चली गई. इसके बाद अगली सुबह मुझे न्यूज में पता चला कि सोनम गाजीपुर के नंदगंज में पकड़ी गई है.’
‘SP ऑफिस से नंबर मांगकर राजा के भाई को कॉल किया’
सोनम के साथ बस में सफर करने वाली उजाला यादव ने बताया कि जैसे उसने अगले दिन टीवी में सोनम की फोटो देखी तो उसे पहचान लिया. उजाला ने कहा कि उसे याद आ गया कि कल रात ये मेरे साथ बस में थी. इसके बाद उजाला ने SP ऑफिस से राजा रघुवंशी के भाई का नंबर लेकर उसे कॉल किया और पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: MP में आसमान से बरसा कहर, 10 लोगों की मौत, कई हुए घायल