‘युवाओं ने नेपाल जैसी हालत कर दी तो…इन्हें लेने हेलीकॉप्टर भी नहीं आएगा…’, उत्तराखंड पेपर लीक पर फूटा छात्रों का गुस्सा, दिग्विजय ने शेयर किया वीडियो
देहरादून में छात्रों का प्रदर्शन
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. प्रदेश की राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र इस मामले में CBI जांच की मांग पर अड़े हुए हैं. इस दौरान धरने पर बैठी एक छात्रा ने विवादित बयान दिया है. प्रदर्शन कर रही छात्रा ने कहा कि जिस दिन युवाओं ने नेपाल जैसी हालत कर दी और उत्तराखंड में मौसम खराब रहा तो नेता भाग भी नहीं पाएंगे. राज्यसभा सांसद और MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस विवादित बयान का वीडियो शेयर किया है.
‘युवाओं ने नेपाल जैसी हालत कर दी तो…’
MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो देहरादून में बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का है. इस वीडियो में एक छात्रा कह रही है- ‘यहां जिस दिन युवाओं ने नेपाल जैसी हालत कर दी और मौसम खराब रहा तो यहां के नेता भाग भी नहीं पाएंगे. नेपाल में तो नेताओं को हेलीकॉप्टर से उठाया जाएगा. यहां जिंदा जलाया जाएगा. उत्तराखंड में मौसम खराब रहा तो इन्हें लेने हेलिकॉप्टर भी नहीं आएंगे. उत्तराखंड सरकार अपनी मनमानी कर रही है. सरकार हिंदू धर्म के नाम पर हमें बेवकूफ बना रही है, लेकिन हम बेवकूफ नहीं बनेंगे.’
दिग्विजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘देश का युवा जागरूक है. उल्लू बनाने का धंधा करने वालों की दुकान पर ताला जड़ देगा.’
दिग्गी की पोस्ट पर भड़के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा
दिग्विजय सिंह के इस वीडियो पर हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क गए हैं. उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी-दिग्विजय सिंह देश में आग लगाना चाहते हैं. वह देश के प्रगतिशील युवाओं को कभी प्रोत्साहित नहीं करते पर उन्हें देश में आग लगाने के लिए जरूर उकसाते हैं. कांग्रेस पूज्य बापू के देश में आग लगाना चाहती है. जिन्ना के पद चिन्हों पर चल रही है.’
ये भी पढ़ें- ये है मध्य प्रदेश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज, आजादी से पहले हुई थी स्थापना
UKSSSC पेपर लीक
उत्तराखंड में हाल ही में UKSSSC पेपर लीक के कथित आरोप लगे हैं, जिसके विरोध में चार दिन से बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा होकर देहरादून में प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक जांच में सामने आया है कि UKSSSC परीक्षा के दौरान सेंटर में 18 कमरों में से सिर्फ 15 कमरों में ही जैमर लगाए गए थे. जिन तीन कमरों में जैमर नहीं लगे थे वहीं से खालिद नाम के आरोपी ने अपनी बहन को पेपर की फोटो खींचकर भेजी, जिसके बाद उसने पेपर लीक किया. पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है.