IndiGo Crisis के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की फ्लाइट भी हुई लेट, बोले- मैं भी क्या करूं, एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे बैठा रहा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्लाइट लेट होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की.
Jyotiraditya Scindia flight delay: देश में इंडिगो क्राइसिस(IndiGo Crisis) का असर हर किसी पर देखने को मिल रहा है. आम आदमी से लेकर मंत्रियों तक हवाई यात्रा करने में देरी हो रही है. अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी फ्लाइट लेट होने से डेढ़ घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मीडिया को अपना दर्द बताया.
‘मैं क्या करूं, मैं भी यात्री हूं’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि ग्वालियर में उनका कार्यक्रम था, लेकिन इंडिगो फ्लाइट में देरी के कारण वे एयरपोर्ट पर लंबा समय फंसे रहे. केंद्रीय मंत्री ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, ‘अरे, मैं भी क्या करूं. मैं भी यात्री हूं. मैं भी डेढ़ घंटे से दिल्ली एयरपोर्ट पर बैठा था.’
सिंधिया ने कहा कि इंडिगो की यह समस्या सिर्फ आम यात्रियों की नहीं, बल्कि मंत्रियों के लिए भी परेशानी बन गई. इस बयान में उन्होंने यह महसूस किया कि एयरलाइन्स के ऑपरेशनल संकट से जनता को कितना बड़ा असर हो रहा है.
6G व टेलीकॉम क्षेत्र पर दिए गए दावे
इंडिगो संकट की बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि भारत अब 6G जैसी अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि 6G की रूपरेखा तैयार हो चुकी है और सरकार चाहती है कि भारत कम-से-कम 10 % IPR (intellectual property rights) हासिल करे, ताकि यह तकनीक मेड इन इंडिया बने. उन्होंने यह भी कहा कि दूरसंचार क्षेत्र (telecom sector India) में भारत पहले से ही विश्व की सबसे बड़ी मार्केट है. सस्ता ब्रॉडबैंड और कॉलिंग सुविधा उपलब्ध है. सिंधिया ने भरोसा जताते हुए कहा कि भविष्य में यह क्षेत्र और मजबूत होगा, जिससे देश की तकनीकी और आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा.
ये भी पढे़ं: MP News: 17 साल का इंतजार होगा खत्म, जानिए इंदौर और धार के बीच कब से शुरू होगी ट्रेन