MLA दिव्यराज सिंह ने मंत्री बनने के सवाल पर किया बड़ा खुलासा, विधायक प्रदीप पटेल ने बताया राजनीति को सबसे आसान काम
विस्तार न्यूज के मंच पर विधायक दिव्यराज सिंह और प्रदीप पटेल
Vindhya Gaurav Samman 2025: रीवा में आयोजित विस्तार न्यूज के कार्यक्रम ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ और ‘विंध्य म पंचाइत’ कार्यक्रम में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शामिल हुए. इस दौरान विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ दोनों विधायकों ने खुलकर बातचीत की. MLA दिव्यराज सिंह ने मंत्री बनने के सवाल पर बड़ा खुलासा किया है.
MLA दिव्यराज सिंह ने मंत्री बनने के सवाल पर किया बड़ा खुलासा
सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने बड़ी जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर कहा- ‘मैं अभी एक पद पर हूं. विधायक के पद पर. जो विधायक के पद पर है उसको निश्चित रूप से पार्टी से जिम्मेदारी प्राप्त की इच्छा होनी चाहिए. इसमें कोई खराब बात नहीं है. जो लोग नीचे बैठे हैं उसमें से कई लोग विधायक बनना चाहते हैं. जब विधायक बनाना चाहते हैं तब वो मंत्री भी बनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री भी बनना चाहते हैं और प्रधानमंत्री भी बनना चाहते हैं. जब आप जनसेवा करने आए हैं और जनप्रतिनिधि बनकर आए हैं तो आपकी हमेशा ख्वाहिश होती है कि ऊंचे से ऊंचे पद पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा जनसेवा कर सकें. इसमें कोई खराब बात नहीं होती कि और आगे बढ़ने की सोच हो तो. इस सोच को रखकर सभी को काम करना चाहिए.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 | पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी पर क्या बोले दिव्यराज सिंह? सुनिए…#VindhyaGauravSamman2025 #DivvyarajSingh #PradeepPatel #Exclusive #Interview #MadhyaPradesh #Rewa #VistaarNews @divyarajrewa @PradeepPatelBJP @gyanendrat1 pic.twitter.com/f4uzKx5b0a
— Vistaar News (@VistaarNews) December 19, 2025
‘राजनीति को सबसे आसान काम’
इस खास बातचीत के दौरान मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल ने राजनीति को सबसे आसान काम बताया. उन्होंने कहा- ‘हम जीत गए हैं हमें तनख्वाह मिलती है. सबसे सरल काम राजनीति है. पढ़े हो तो कर लो नहीं पढ़े हो तो कर लो. पैसा है तो कर लो नहीं है तो कर लो. राजनीति सबसे सहज और सरल काम है. दूसरे के घर में जा रहे हैं… वहीं खा रहे हैं, वहीं सो रहे हैं… साइकिल से तीन-तीन महीने तक घर नहीं पहुंच पाता था.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 | राजनीति सिर्फ जनसेवा है या इससे पैसा भी बढ़ता है? जवाब सुनिए…#VindhyaGauravSamman2025 #DivvyarajSingh #PradeepPatel #Exclusive #Interview #MadhyaPradesh #Rewa #VistaarNews @divyarajrewa @PradeepPatelBJP @gyanendrat1 pic.twitter.com/scD28e2KBO
— Vistaar News (@VistaarNews) December 19, 2025
उन्होंने आगे यह भी बताया कि राजनीति सबसे सरल काम कैसे है. विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि उन्हें ये काम सरल लगता है.