LIVE: विस्तार न्यूज के मंच पर ABVP अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- ‘इसी साल मध्य प्रदेश में होगा छात्र संघ चुनाव’

Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ का मंच सज गया है. यहां ‘विंध्य म पंचाइत’ डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों के साथ विस्तार से चर्चा होगी.

विंध्य गौरव सम्मान 2025

Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: मध्य प्रदेश और देश के ‘ग्रोथ इंजन’ विंध्य में एक बार फिर विस्तार न्यूज का मंच सज गया है. रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ और ‘विंध्य म पंचाइत’ का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि हैं. वहीं, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह, सीधी सांसद राजेश मिश्रा और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कई विधायक और राजनीतिक हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंच गई हैं. यहां विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत और एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे.

ज़रूर पढ़ें