Vistaar Sthapana Utsav Highlights: CM मोहन यादव ने कहा- ‘ 2028 में अब तक का सबसे अच्छा सिंहस्थ होगा’
विस्तार स्थापना उत्सव
Vistaar Sthapana Utsav Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. इस खूबसूरत सफर को तय करने के बाद 6 मई को विस्तार न्यूज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल ताज लेकफ्रंट (Hotel Taj Lakefront) में अपना पहला स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, MP PCC चीफ जीतू पटवारी समेत राज्य की कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंचे.
विस्तार स्थापना उत्सव में शामिल होने वाले सभी राजनेताओं की चटपटी बातें और इस जश्न से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-