मैं खुद उस वर्ग से आता हूं…जातिगत जनगणना पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कही बड़ी बात

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. वहीं विस्तार न्यूज के स्थापना उत्सव में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल शामिल हुए.
Vistaar Sthapana Utsav

मंत्री प्रह्लाद पटेल

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. वहीं विस्तार न्यूज के स्थापना उत्सव में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल शामिल हुए. जहां उन्होंने विस्तार न्यूज को 1 साल पूरे होने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने लव जिहाद, जाति जनगणना समेत कई बड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

मैं खुद उस वर्ग से आता हूं…जातिगत जनगणना पर मंत्री प्रहलाद पटेल

विस्तार न्यूज के एंकर विवेक पांडेय ने कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल से खास बातचीत की. उन्होंने जाति जन गणना को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं भी उसी वर्ग से आता हूं, दशकों से देश की राजनीति में इसे लेकर विवाद पैदा किया जाता रहा है. कुछ लोगों ने इसे स्लोगन भी दिए कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी उसकी भागीदारी होनी चाहिए. यह चुनावी नारा है. लेकिन जाति जनगणना करने में कोई दिक्कत नहीं है, पर जाति की जनगणना या जाति में हिस्सों को लेकर हमें भविष्य के बारे में विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना का निर्णय सही है.

MP के गांवों की हालत सुधारने काम कर रही सरकार

मध्य प्रदेश के गांव की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार के कामों को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि बीजेपी की सरकार का उद्देश्य गांव को समृद्ध करना है. जिसके लिए सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- वीडी शर्मा ने BJP प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर दिया बड़ा बयान, विस्तार न्यूज के एक साल के सफर पर जानिए क्या कहा

‘लव जिहाद कश्मीर के आतंक से कम नहीं है’

प्रह्लाद पटेल ने मध्य प्रदेश में हो रहे लव जिहाद को लेकर कहा कि इसके लिए हमें सतर्क और सशक्त होना होगा और संस्कारवान भी होना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि आप पुलवामा के बारे में कह रहे थे. ये लव जिहाद कश्मीर के आतंक से कम नहीं है.

पाकिस्तान की उलटी गिनती होगी शुरू

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के साथ केंद्र सरकार एक्शन में नजर या रही है, वहीं देश के 300 शहरों में कल मॉकड्रिल होने वाली है, इसे लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि “कल के दिन पाकिस्तान की उलटी गिनती शुरू होगी.

ज़रूर पढ़ें