Vistaar Sthapana Utsav: एक साल में जनता की आवाज बना Vistaar News, इस तरह हुआ खबरों का असर

Vistaar Sthapana Utsav: विस्तार न्यूज ने एक साल का सफर पूरा कर लिया है. इस सफर में जनता-दर्शकों के मुद्दे उठाए गए, जिनका असर भी हुआ.
vistaar_news

विस्तार न्यूज के एक साल

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय TV चैनल Vistaar News को एक साल पूरे हो चुके हैं. 1 अप्रैल 2024 को आपके अपने चैनल विस्तार न्यूज़ ने TV की दुनिया में कदम रखा था. शुरुआत से ही जनता ने विस्तार न्यूज पर भरोसा जताया. विस्तार न्यूज ने भी लगातार दर्शकों के मुद्दों को उठाया. हर एक खबर को बेबाकी से मुद्दा बनाने के बाद शासन-प्रशासन ने एक्शन लिया और खबरों का असर भी हुआ. अपने एक साल का सफर पूरा होने पर विस्तार स्थापना उत्सव (Vistaar Sthapana Utsav) मना रहा है. इस उत्सव से जानिए उन प्रमुख खबरों के बारे में कि विस्तार न्यूज ने कैसे दर्शकों की आवाज उठाई-

बलौदाबाजार: बिजली गिरने से 7 की मौत

सितंबर 2024 में जब छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 7 लोगों की अर्थियां उठी. विस्तार न्यूज़ रोते-बिलखते परिवारों के साथ खड़ा रहा.

सागर: दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत

अगस्त 2024 में मध्य प्रदेश के सागर जिले में शिवलिंग बनाने के दौरान हादसा हो गया. दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई. उस दर्दनाक मंजर, दर्द और तकलीफ को विस्तार न्यूज ने देश को दिखाया. इसके बाद कार्रवाई हुई और कलेक्टर-SP हटाए गए.

बाढ़ का तांडव

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में साल 2024 में मानसून में बारिश और बाढ़ का तांडव देखने को मिला. इन जगहों पर विस्तार न्यूज की टीम पहुंची. खास रिपोर्ट्स में सभी जगहों पर लोगों को हो रही परेशानी को दर्शकों के सामने लाया गया.

इन खबरों पर हुआ असर

  • छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूली बच्चों को खाने में पीला चावल दिया जा रहा था. इसकी क्वालिटी बेहद खराब थी. विस्तार न्यूज की खबर के चलते स्कूली बच्चों की थाली पौष्टिक खाने से भर गई और दोषियों पर कार्रवाई हुई.
  • रायपुर के अभनपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मुआवजे में 300 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया था. इसके चलते छोटे किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया. विस्तार न्यूज ने खबर दिखाई तो घोटाले के आरोपी सभी अधिकारी निलंबित हो गए.
  • नारायणपुर जिले के एकलव्य विद्यालय में आदिवासी बच्ची टॉयलेट में सोने को मजबूर थी. इस मामले में विस्तार न्यूज की खबर का असर हुआ, जिससे बच्चों को नया हॉस्टल मिला और आरोपियों को निलंबित किया गया.
  • बलरामपुर जिले में कोरवा जनजाति के लोग लंबे समय से नाले का गंदा पानी पी रहे थे. विस्तार न्यूज ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसका असर यह हुआ कि एक हफ्ते के अंदर गांव में नया हैन्डपंप लगाया गया.
  • रायपुर उच्च शिक्षा विभाग में पैसों की हेराफेरी करने वाला सरकारी बाबू निलंबित हो गया. खड़ी गाड़ी में 6 लाख का पेट्रोल डलवाने वाले बाबू के खिलाफ FIR दर्ज करके गिरफ्तार किया गया.
  • नक्सलवाद छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मुद्दा है और पिछले एक साल में विस्तार न्यूज ने नक्सलवाद के खात्मे की हर एक कहानी सबसे पहले और सबसे विस्तार से बताई. हर एक मुठभेड़ से लेकर खूंखार नक्सली हिडमा के गांव पुवर्ती से नक्सलवाद के खात्मे की शुरुआत. देश के गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प से लेकर साय सरकार के सभी एक्शन. हर एक पहलू को विस्तार न्यून ने विस्तार से दिखाया है.
  • बस्तर के अंदरूनी इलाकों से जब नक्सल पीड़ित लोग देश की राजधानी दिल्ली में पहुंचे थे तब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय JNU में नक्सल पीड़ितों के लिए कार्यक्रम हुआ था तब विस्तार न्यूज ही देश का एक मात्र चैनल था, जिसने नक्सल पीड़ितों के हर दर्द को विस्तार से दिखाया था.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर Vistaar News को लोगों ने दिया खूब प्यार, एक साल में हासिल किए कई मुकाम

ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट

  • विस्तार न्यूज के लॉन्च होने के एक दिन बाद ही रायपुर के गुढ़ीयारी में बिजली विभाग के गोदाम में लगी आग पर विस्तार न्यूज ने सबसे बड़ी कवरेज की थी. इस अग्निकांड की हर तस्वीर को दिखाने के लिए ग्राउंड ज़ीरो पर विस्तार न्यूज के 10 से ज्यादा रिपोर्टर मौजूद थे.
  • धमतरी जिले में पोटाश बम खाने से हाथी का बच्चा घायल हो गया था. बम विस्फोट से उसका जबड़ा फट गया था. विस्तार न्यूज ने सबसे करीब से हाथी के बच्चे का दर्द दिखाया था और तब इस पहल पर वन विभाग ने एक्शन लिया था.
  • रायपुर के मशहूर रेस्टॉरेंट अशोका बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत के मुद्दे विस्तार न्यूज ने उठाया था. इसके बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा मिला. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
  • कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के रायपुर में एंट्री से लेकर एनकाउन्टर तक विस्तार न्यूज ने उससे जुड़ी हर एक अपडेट पर बड़ी कवरेज की. अमन साहू का जिस जगह एनकाउंटर हुआ वहां पहुंचने वाला विस्तार न्यूज देश का एक मात्र चैनल था.
  • छत्तीसगढ़ में एक चाय वाले ने 100 करोड़ की ठगी की. दसवीं पास लड़कों ने इंजीनियर और डॉक्टर को ठग लिया. फ्लोरा मैक्स कंपनी का फ्रॉड और 40 गांव के लोगों से हुई ठगी को भी विस्तार न्यूज विस्तार से दिखाया. साथ ही सटीक आंकड़ों के साथ यह भी बताया कि किस तरह ठगों के झांसे में नहीं आना है.इसके अलावा सड़क दुर्घटना से किस तरह परिवार उजड़ रहे हैं और किस तरह छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना से कई लोगों की जान चली गई है. यह भी स्पेशल रिपोर्ट में दिखाया था.
  • बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी से जुड़ी हर कवरेज को विस्तार न्यूज ने कवर किया था. हिंसा की शुरुआत से लेकर विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी की कवरेज में विस्तार न्यूज सबसे आगे था और सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम में तोड़फोड़ की रिपोर्ट सबसे पहले विस्तार न्यूज ने ही दिखाई थी.
  • इसके साथ ही कवर्धा कांड में विस्तार न्यूज ने हर दर्द को दिखाया था. कवर्धा में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी, जिसकी हत्या की आशंका में एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया था और माहौल खराब हो गया था. कवर्धा में विस्तार न्यूज ने इसकी कवरेज लगातार की थी और बच्चों से बात करते हुए विस्तार न्यूज के संवाददाता के आंखों से आंसू निकल गए थे.
  • इसके अलावा सूरजपुर में हुए कांस्टेबल की पत्नी और बच्ची की हत्या के चलते कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी, जिसकी हर तस्वीर और हर पहलू को विस्तार न्यूज ने दिखाया था. इस पूरे मामले की तह तक विस्तार न्यूज गया था.
  • बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर भरारी में बने पावर ग्रिड के कारण आसपास के गांवों से हाई टेंशन लाइन गुजरी है, जिससे जमीन और मकान पर करंट आने के चलते लोग लॉन्ग बूट पहनकर सड़क पर चलते थे. विस्तार न्यूज ने ग्राउंड रिपोर्ट कर मामले का खुलासा किया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया और जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया.
  • इसके अलावा विस्तार न्यूज के खबर दिखाने के बाद भारत माला प्रोजेक्ट और आम लोगों के साथ हो रही ठगी का मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा था और विधानसभा के अंदर इन मुद्दों पर खूब हंगामा भी देखने को मिला था.

ज़रूर पढ़ें